स्लीपर और जनरल क्लास यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी को मिलेगी तीन और अमृत भारत की सौगात, ये है रूट चार्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549637

स्लीपर और जनरल क्लास यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी को मिलेगी तीन और अमृत भारत की सौगात, ये है रूट चार्ट

Amrit Bharat Express: स्लीपर और जनरल क्लास की बोगियों में यात्रा करने वालों को रेलवे द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है. चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई और हावड़ा से दिल्ली के लिए नए रूटों पर ट्रेनों को उतारा जाएंगा.

Amrit Bharat Express

Indian Railways News: यूपी को तीन और अमृत भारत की सौगात रेलवे की ओर से दी गई है. वो यात्री जो जनरल व स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं उनको सुविधा के लिए रेलवे लखनऊ के रास्ते अमृत भारत एक्सप्रेस चलाएगा जाने की योजना है. इस रूट पर 3 अमृत भारत को दौड़ाया जाएगा. ये तीन ट्रेन हैं- चंडीगढ़ से वाराणसी, गोरखपुर से मुंबई, हावड़ा से दिल्ली वाया लखनऊ 

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन अभी तीन रूटों पर किया जा रहा है जिसमें लखनऊ के रास्ते से आनंदविहार से दरभंगा के लिए एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा. अब रेलवे बोर्ड 26 के साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें को पटरी पर उतारा जाएगा. संबंधित अफसरों की मानें तो इनमें से तीन लखनऊ के रास्ते से होकर गुजारी जाएंगी. 

यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेंगी
अमृत भारत एक्सप्रेस को आम यात्रियों के लिए बिना एसी वाली डिजाइन की गई है. सीसीटीवी कैमरे भी इन नई ट्रेनों में लगे रहेंगे. यात्री आपात स्थिति में टॉक-बैक सिस्टम से सीधे लोको पायलट के साथ ही ट्रेन मैनेजर से संपर्क साध पाने में सफल हो पाएंगे. वैक्यूम बायो टॉयलेट के साथ ही इन ट्रेनों में आरामदायक सीटों की सुविधा भी प्रदान की जाएंगी. 22 बोगियों वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 1834 यात्री सफर कर पाएंगे. ये ट्रेनें 130 किमी की स्पीट से दौड़ाई जाएंगी. 

और पढ़ें- Lucknow News: 'आलमबाग से चारबाग स्टेशन तक बम से उड़ा देंगे', लखनऊ में मचा कोहराम, तलाशी अभियान 

और पढ़ें- Lucknow News: अब बचना मुश्किल है, क्या जेट नरेश गोयल को जानती हो?...NRI बहनों को डिजिटल अरेस्ट कर किया 2 करोड़ का फ्रॉड 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

Trending news