Balrampur News: एक युवक ने अपने गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बहराइच रेफर कर दिया गया. रवि ने बताया कि उसे लग रहा था कि सब लोग उसे मार डालेंगे, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.
Trending Photos
बलरामपुर/पवन कुमार तिवारी: शहर की गलियों में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब 28 वर्षीय रवि पाण्डेय ने अपने ही गले पर चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस खौफनाक घटना ने सभी को चौंका दिया और देखते ही देखते यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. डर और अवसाद की इस घटना के कारण, कलेक्ट्रेट मोड़ पर सन्नाटा छा गया, और चारों ओर सवाल उठने लगे कि आखिर इस युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
इमरजेंसी में एम्बुलेंस में बैठाया गया
घटना बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मोड़ के पास की है. शुक्रवार की रात पुरैनियां तालाब निवासी रवि पाण्डेय कलेक्ट्रेट मोड़ पर अचानक चाकू से अपना गला काटने लगा. इस मंजर को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. लोगों ने तुरंत उसकी ओर दौड़ लगाई और किसी तरह उसके हाथ से चाकू छीनने में कामयाब हुए. खून से लथपथ रवि को संभालने की कोशिश की गई, और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस में बिठाकर जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा.
मानसिक तनाव में डूबा युवक: "लगता था सब मुझे मार डालेंगे
अस्पताल में रवि ने पुलिस और डॉक्टरों को चौंकाने वाली बातें बताई. उसने कहा, "मुझे ऐसा लग रहा था कि सब लोग मुझे मार डालेंगे. इसलिए मैंने सोचा कि इससे पहले मैं खुद ही मर जाऊं" रवि के इस बयान ने सबको झकझोर कर रख दिया. रवि का कहना था कि यदि पास में मौजूद लोग उसे न पकड़ते, तो वह आज खुद को खत्म कर देता.
हालत नाजुक, बहराइच रेफर
अस्पताल में रवि का इलाज किया गया, परंतु उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उसके गले में गहरे घाव पाए लेकिन सौभाग्य से उसकी नसें सही सलामत थीं. हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत बहराइच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, रवि के गले का घाव काफी गहरा था और इसमें इंफेक्शन का खतरा भी था, इसलिए बेहतर इलाज के लिए उसे तुरंत दूसरे अस्पताल भेजा गया.
रहस्यमयी परिस्थिति: क्या था रवि का अजीबोगरीब व्यवहार?
घटना के समय वहां मौजूद लोग भी हैरान थे क्योंकि रवि सिर्फ अंडरवियर पहने हुए हरिहरगंज की तरफ से आ रहा था. उसका ऐसा बेतरतीब और असामान्य पहनावा और हरकतें लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही थीं. चश्मदीदों का कहना था कि जैसे ही रवि कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा, उसने बिना किसी हिचक के अपना गला काटना शुरू कर दिया. लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, पर रवि को देख कर लग रहा था कि वह किसी अनजान डर और खौफ में जकड़ा हुआ है.
पुलिस का रेस्पॉन्स और परिजनों का दर्द
घटना की सूचना पाकर तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी नगर बृजनंदन राय, देहात कोतवाली प्रभारी दुर्गेश सिंह और नगर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अस्पताल में रवि के परिजनों को बुलाया और उनके सामने रवि के मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाए. रवि के परिजन इस बात से स्तब्ध थे कि आखिर वह किस मानसिक दबाव में था जो उसने इतना बड़ा कदम उठाने का निर्णय किया.
पुलिस ने घटना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और दर्जनों पुलिसकर्मी वहां तैनात रहे. पुलिस का कहना है कि रवि के इस कदम के पीछे कोई मानसिक परेशानी हो सकती है, लेकिन मामले की गहनता से जांच की जा रही है ताकि असल कारण का पता लगाया जा सके.
यह भी पड़ें : Free Gas Cylinder: यूपी में लाखों महिलाओं को दिवाली पर नहीं मिल पाएगा फ्री एलपीजी सिलेंडर, एक छोटी सी गलती पड़ी भारी
यह भी पड़ें : दिवाली-छठ का मिलेगा कन्फर्म टिकट, रेलवे ने तत्काल कोटे में किया बंपर इजाफा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
डिस्क्लेमर : एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.