69 thousand teacher recruitment: CM आवास के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन, हाड़ कंपाने वाली ठंड में गोद में बच्चा लेकर पहुंची महिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2057586

69 thousand teacher recruitment: CM आवास के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन, हाड़ कंपाने वाली ठंड में गोद में बच्चा लेकर पहुंची महिला

इस भयानक ठंड में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन जारी है.

69 thousand teacher recruitment: CM आवास के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन, हाड़ कंपाने वाली ठंड में गोद में बच्चा लेकर पहुंची महिला

69 thousand teacher recruitment: इस भयानक ठंड में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन जारी है.

  1. 69 thousand teacher recruitment: इस भयानक ठंड में अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक अभ्यर्थियों का जबरदस्त धरना प्रदर्शन जारी है. सैकड़ो की संख्या में पूरे प्रदेश से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस के सामने डटे हुए हैं. सभी अभ्यार्थी शिक्षकों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े और दलितों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ है. उनकी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए, वहीं 6800 शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्तियां अभी तक नहीं हो सकी है. बता पिछले कई महीनों से लगातार ये शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
  2. ये सभी शिक्षक अभ्यर्थियों अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन करने पहुंचे हैं. इस धरना प्रदर्शन में कई महिलाएं भी हाथों में बच्चे लिए प्रदर्शन कर रही हैं. सभी शिक्षक अभ्यार्थी सैकड़ो की संख्या में अफनी मांगो को लेकर डटे हुए है.  दरअसल, 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख, 46 हजार रही है. उनमें से करीब 68 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है. प्राथमिक विद्यालयों की 69000 शिक्षक भर्ती के 6800 अभ्यर्थियों का चयन अभी फंसा हुआ है.  
  3. यह भी पढ़े- सिरफ‍िरे पति ने 11 सेकेंड में पत्नी पर कैंची से किए ताबड़तोड़ 19 वार, खून से हाथ रंगने का वीडियो वायरल

Trending news