BSP Lok Sabha Candidate First List 2024: बसपा ने पहली लिस्ट में खेला ब्राह्मण-मुस्लिम कार्ड, लोकसभा चुनाव में दिखेगी मायावती की सोशल इंजीनियरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2148146

BSP Lok Sabha Candidate First List 2024: बसपा ने पहली लिस्ट में खेला ब्राह्मण-मुस्लिम कार्ड, लोकसभा चुनाव में दिखेगी मायावती की सोशल इंजीनियरिंग

Loksabha Election 2024 News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनेक दलों के साथ चल रहे गठबंधन की अफवाह को विराम लगा दिया है. इस बीच खबर आ रही है कि बसपा इस तारीख को प्रयागराज मंडल के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है. जानें BSP का पूरा समीकरण?...

 

Mayawati (File Photo)

Prayagraj Mandal: हमेशा सबसे पहले प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने वाली बसपा इस बार उम्मीदवारों को लेकर कुछ ज्यादा ही मंथन कर रही है. बसपा की राह पर चलते हुए सपा ने इस बार सबसे पहले अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. भारतीय जनता पार्टी भी उत्तर प्रदेश में अपने 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी की अभी तक एक भी लिस्ट सामने नहीं आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा इस बार एक- एक कदम फूक- फूंककर कर रख रही है. 

इस खबर को भी पढ़ें- कांग्रेस से गठबंधन की खबरों पर मायावती ने खोले पत्ते, लोकसभा चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने पर भी रखी बात

सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांशीराम की जयंती पर बसपा अपने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी हर एक सीट पर बहुत मंथन कर रही है. माना जा रहा है कि 15 मार्च तो पहली लिस्ट सामने आ सकती है. बहुजन समाज पार्टी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर मायावती लगातार बैठक कर रही हैं. इस बार उन प्रत्याशियों को तवज्जो देगी जिनके पिछले चुनाव में 2 लाख से अधिक वोट थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अधिकतर दावेदारों की सूची पार्टी के पदाधिकारियों को दी जा चुकी है. इन सीटों पर बस मायावती से सहमती की देरी है. 

इन प्रत्याशियों को मिल सकता है मौका
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च तक बीएसपी अपने लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि प्रयागराज मंडल के लोकसभा प्रत्याशियों का एलान 12 मार्च तक होगा. प्रयागराज, फूलपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर सीट पर बीएसपी ने उम्मीदवारों के नाम पार्टी के द्वारा तय कर लिए गए हैं. 12 मार्च तक इन सीटों पर बीएसपी लोकसभा के प्रत्याशी घोषणा कर देगी. सूत्रों ने जानकारी दी कि प्रयागराज संसदीय सीट पर बीएसपी ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दे सकती है. बसपा फूलपुर सीट पर ब्राह्मण या फिर मुस्लिम समाज के उम्मीदवार को प्रत्याशी बना सकती है. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी के नाम की हो सकती है घोषणा. फतेहपुर सीट पर मुस्लिम समाज से प्रत्याशी ने नाम पर पार्टी में चल रही है चर्चा. कौशांबी लोकसभा सीट एससी के लिए सुरक्षित है.

Trending news