UP Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting dates: लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव की तारीखों को लेकर इंतजार खत्म हुआ. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) कब कहां और कैसे होंगे इसकी पूरी जानकारी दे दी है. किस दिन होगी आपके क्षेत्र में वोटिंग इसकी जानकारी के लिए आगे पढ़ें.....
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग आज 16 मार्च शनिवार दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव को पूरी जानकारी दे दी है. चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो गई है. चुनाव आयोग की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए जाएंगे. 4 जून को मतगणना होनी है. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा. चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था. नतीजे 23 मई को आए थे.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. सीटों के हिसाब से उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा प्रदेश है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 7 चरणों में वोटिंग हुई थी. आइए जानते हैं कि तीसरे चरण में कब और कितने सीटों पर वोट डाले गए थे. साथ ही 2019 में दूसरे चरण में कहां-कहां मतदान हुआ था. तीसरे चरण के लिए यूपी में लोकसभा की 10 सीटों पर मतदान हुए थे. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान किया गया था. मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत.
यूपी-14 सीटों पर मतदान
कुल मतदान: 56.71%
तीसरे चरण में कहां कितने वोट पड़े
सीट वर्ष 2019 वर्ष 2014
मुरादाबाद 64.11 63.58
रामपुर 60.00 59.32
संभल 61.80 62.4
फीरोजाबाद 58.80 67.61
मैनपुरी 57.80 60.65
एटा 59.90 58.79
बदायूं 57.50 58.05
आंवला 59.18 60.20
बरेली 61.49 61.22
पीलीभीत 64.60 62.92
2019 में कैसे थे नतीजे?
23 मई 2019 को आए चुनाव नतीजों में भाजपा को 303 सीटें मिलीं थीं. इस जीत के साथ पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी. भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के आंकड़े 272 से काफी आगे थी. यूपी में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को 64 सीटें मिलीं थीं. वहीं सपा-बसपा ने साथ चुनाव लड़ा और उनके अलायंस को 15 सीटें मिलीं. इसमें 5 सपा और 10 बीएसपी की रहीं. कांग्रेस इस चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी हार गई थी. कांग्रेस के पास सिर्फ रायबरेली ही बचा पाई थी.