Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2274454
photoDetails0hindi

UP Exit Poll Results 2024: एग्जिट पोल में एनडीए को यूपी में छप्परफाड़ सीट, इंडिया गठबंधन गिरी मुंह के बल, बसपा साफ

UP Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024: यूपी लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सभी चरणों के चुनाव के बाद ही सामने आ गए और अब लोगों को सटीक परिणाम का इंतजार है.

रिपब्लक के जारी आंकड़े

1/11
रिपब्लक के जारी आंकड़े

रिपब्लक के जारी आंकड़े कहते हैं कि एनडीए को यूपी में 69 सीटें मिल रही हैं और इंडिया अलायंस को 11 सीटें.  आइए उन सर्वे और सीटों को लेकर किए अनुमानों पर एक नजर डालते हैं.

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया

2/11
इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया

इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया के Exit Poll में यूपी में NDA का दबदबा है और BSP का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. एनडीए को 64 से 67 सीटें तो हीं इंडिया गठबंधन की सपा को 7 से 9 सीटें व कांग्रेस को केवल 1 या ज्यादा से ज्यादा तीन सीटें मिलने की उम्मीद है. बीएसपी को 0 से एक सीट मिलने का अनुमान है. 

एबीपी के एग्जिट पोल

3/11
एबीपी के एग्जिट पोल

(UP Exit Poll 2024) एबीपी के एग्जिट पोल के सर्वे में यूपी में भाजपा सहयोगी दल को 62 से 66 सीट, सपा कांग्रेस गठबंधन को 15 से 17 सीट मिल रही है और बसपा को शून्य सीट. अन्य को भी यहां पर  0 सीट मिलता हुआ दिखाया जा रहा है.

न्यूज 24- टुडेज चाणक्य

4/11
 न्यूज 24- टुडेज चाणक्य

(UP Exit Poll Result 2024) न्यूज 24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने यूपी में एनडीए को दी 68 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 12 सीटें मिलने के आसार दिखाए हैं. बसपा का आंकड़ा ये भी शून्य ही दिखा रहा है.

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स

5/11
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स

(UP Exit Poll 2024 Live) स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के एग्जिट पोल्स के अनुसार इंडी गठबंधन को 14 से 22 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं बीजेपी को प्रदेश में 58 से 66 सीटें मिल सकती है. बीएसपी ये भी शून्य पर सिमटी दिखा रहा है.

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज

6/11
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज

रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के एग्जिट पोल में एनडीए 69 से 74 सीटें, इंडिया अलायंस 6 से 11 सीटें पा रही है. प्रदेश में एनडीए का वोट शेयर केवल 50 फीसदी रहने का अनुमान दिखा रहा है. इंडिया गठबंधन का िस चुनाव में वोट शेयर 39 फीसदी होता दिख रहा है. अन्य का वोट प्रतिशत केवल 11 दिखा रहा है. 

जन की बात के सर्वे

7/11
जन की बात के सर्वे

जन की बात के सर्वे में एनडीए को यूपी में 68 से 74 सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन को यूपी में 6 से 12 सीटें, बीजेपी को सबसे ज्यादा 64-70 सीटें मिल रही हैं, सहयोगी दल अपना दल एस व आरएलडी को 2-2 सीट मिल रही हैं. सुभासपा यहां पर 1 सीट और सपा 5 से 11 सीटें मिल रही हैं. 

इंडिया टीवी

8/11
इंडिया टीवी

इंडिया टीवी एनडीए को यूपी में 62-68 सीटें दे रहा है तो वहीं अनुमान है कि यहां पर 12-18 सीटें सपा और कांग्रेस गठबंधन को मिल सकती हैं. कांग्रेस को 1 से 2 सीटें व सपा को 11 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है. 

साल 2019 के लोकसभा चुनाव

9/11
साल 2019 के लोकसभा चुनाव

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. तब बीजेपी (एनडीए गठबंधन) को 64 सीटें हालिस हुईं और सपा-बसपा गठबंधन को मात्र 15 सीटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली थी. 

बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर

10/11
 बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर

(Lok sabha Election Exit Poll) कुल मिलाकर पिछली बार से यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है और मोदी-योगी की जोड़ी को उत्तर प्रदेश की जनता ने हाथों हाथ लेकर जमकर वोट दिए हैं.

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर : हम स्पष्ट कर देते हैं कि एग्जिट पोल के माध्यम से केवल सभी लोकसभा सीटों के लिए अनुमान लगाए गए हैं. ये कतई अंतिम नतीजे नहीं हैं. लोकसभा चुनाव के परिणाम चुनाव आयोग द्वारा 4 जून को जारी किए जाएंगे.