Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2140286
photoDetails0hindi

चौधरी परिवार की बहू चारू संभालेगी बागपत की कमान, पेशे से हैं फैशन डिजाइनर

बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है. सीट शेयरिंग फॉमूले के तहत बिजनौर और बागपत सीट रालोद के खाते में जा सकती है. हालांकि खबरें हैं कि आरएलडी भाजपा की हारी हुई अमरोहा सीट पर भी दावेदारी पेश कर रही है.

रालोद के खाते में जा सकती है बागपत सीट

1/9
रालोद के  खाते में जा सकती है बागपत सीट

बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो चुका है. सीट शेयरिंग फॉमूले के तहत बिजनौर और बागपत सीट रालोद के खाते में जा सकती है. हालांकि खबरें हैं कि आरएलडी भाजपा की हारी हुई अमरोहा सीट पर भी दावेदारी पेश कर रही है.

 

दूसरी लिस्ट में हो सकता है ऐलान

2/9
दूसरी लिस्ट में हो  सकता है ऐलान

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में एनडीए के घटक दल के प्रत्याशियों के साथ ही सीटों का बंटवारा भी होगा. 7 मार्च को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक के बाद दूसरी सूची के लिए प्रत्याशी तय किए जाएंगे. 

 

बागपत से लड़ सकती हैं चारू

3/9
बागपत से लड़ सकती हैं चारू

चर्चा है कि बागपत सीट से बागपत से जयंत चौधरी पत्नी चारू चौधरी के चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

 

फैशन डिजानर हैं चारू चौधरी

4/9
फैशन डिजानर हैं चारू चौधरी

चारू चौधरी एक फैशन डिजाइनर हैं, उनका नई दिल्ली की लोधी कॉलोनी में एक ब्रांडेड शोरूम है. 

 

कॉरपोरेट सेक्टर में कर चुकी हैं जॉब

5/9
कॉरपोरेट सेक्टर में कर चुकी हैं जॉब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारू कॉरपोरेट सेक्टर में करीब ढाई साल तक काम कर चुकी हैं.

 

फैशन डिजाइनिंग के लिए नौकरी छोड़ी

6/9
फैशन डिजाइनिंग के लिए नौकरी छोड़ी

इसके बाद उन्होंने अपने फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि परिवार को समय देने के लिए उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का करियर छोड़ दिया.

 

सियासी परिवार से रखती हैं ताल्लुक

7/9
सियासी परिवार से रखती हैं ताल्लुक

चारू पंजाब के राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. जबकि जयंत चौधरी जाट हैं. 

 

2003 में जयंत से शादी

8/9
2003 में जयंत से शादी

साल 2003 में चारू और जयंत शादी के बंधन में बंधे. दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स हैं.

 

जयंत के लिए कर चुकी हैं प्रचार

9/9
जयंत के लिए कर चुकी हैं प्रचार

चारू सिंह को 2017 विधानसभा चुनाव में रैलियों के दौरान देखा जा चुका है. चारू जयंत चौधरी का राजनीति में भी साथ देती हैं. 2014 में जयंत लोकसभा चुनावों में खड़े हुए थे तब चारू ने उनके प्रचार के लिए काफी मेहनत की थी.