Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2284032
photoDetails0hindi

देश के 5 प्रधानमंत्रियों ने की राजनीति विज्ञान से पढ़ाई, जानें नेहरू से लेकर PM Modi के पास कौन सी डिग्री

Indian Prime minister education:  पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तक जितने भी प्रधानमंत्री बने उनमें सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे डॉ. मनमोहन सिंह रहे.

जवाहर लाल नेहरू (15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964)

1/15
जवाहर लाल नेहरू (15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964)

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) 15 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए थे जहां उन्होंने अपनी शिक्षा हासिल की.उन्होंने Harrow स्कूल में पढ़ाई की फिर उन्होंने 1907-1910 में ट्रिनिटी कॉलेज, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से नेचुरल साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर लंदन के इनर टेम्पल से वकालत की पढ़ाई पूरी की.

 

गुलजारी लाल नंदा (27 मई 1964 से 9 जून 1964)

2/15
गुलजारी लाल नंदा (27 मई 1964 से 9 जून 1964)

गुलजारी लाल नंदा (Guljari Lal Nada) ने लाहौर के फोरमैन क्रिस्चियन और आगरा के कॉलेज में पढ़ाई की. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री. वहीं से एएम ए अर्थशास्त्र और कानून की डिग्री ली.  गुलजारी लाल नंदा 1962 एवं 1963 में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और 1963 से 1966 तक गृह मंत्री रहे.  पंडित नेहरू की मृत्यु के बाद उन्होंने 27 मई 1964 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

 

 

लाल बहादुर शास्त्री (9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966)

3/15
लाल बहादुर शास्त्री (9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966)

लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ से बैचलर डिग्री ली थी.  लाल बहादुर शास्त्री जी ने संस्कृत भाषा में ग्रेजुएशन किया था जिसके बाद उन्हों शास्त्री की उपाधि मिली.

 

इंदिरा गांधी (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977)

4/15
इंदिरा गांधी (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977)

इंदिरा गांधी Indira Gandhi) ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इंदिरा गांधी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में मॉडर्न हिस्ट्री की पढ़ाई शुरू की थी लेकिन किन्ही कारणों से वह बिनी डिग्री के भारत लौट आईं। इसके अलावा वह कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में भी पढ़ चुकी थीं. 

 

मोरारजी देसाई (24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979)

5/15
मोरारजी देसाई (24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979)

मोरारजी देसाई (Morarji Desai) ने 1918 में बॉम्बे प्रोविंस के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था. ग्रेजुएशन के बाद देसाई जी ने सिविल का पेपर दिया. 1918 में सिविल सर्विस शुरू की दी थी. 12 सालों तक डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे.

 

चौधरी चरण सिंह (28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980)

6/15
चौधरी चरण सिंह (28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980)

चौधरी चरण सिंह (Chaudhra Charan Singh) साइंस में  ग्रेजुएट किया था.  उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रैजुएशन भी किया था.  वो लॉ की भी प्रैक्टिस किया करते थे. आगरा यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई के बाद गाजियाबाद में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.

 

राजीव गांधी (31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989)

7/15
राजीव गांधी (31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989)

देश के सबसे कम उम्र में पीएम बनने वाले राजीव गांधी ने लंदन के कैंब्रिज और इंपिरियल कॉलेज जैसे संस्थानों से पढाई की थी.  राजीव गांधी ने यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की थी. इसके साथ ही वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़े. राजीव ने दिल्ली से फ्लाइंग क्लब से पायलट की ट्रेनिंग भी ली. 

 

विश्वनाथ प्रताप सिंह (2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990)

8/15
विश्वनाथ प्रताप सिंह (2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990)

वीपी सिंह ने बीए राजनीति विज्ञान, बीएससी और एलएलबी किया था। वीपी सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ ही पूना यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।

 

चंद्रशेखर (10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991)

9/15
चंद्रशेखर (10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991)

युवा तुर्क के नाम से मशहूर चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए किया था. चंद्र शेखर (17 अप्रैल 1927 - 8 जुलाई 2007), जिन्हें जननायक के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 10 नवंबर 1990 और 21 जून 1991 के बीच भारत के 8वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था.

 

पी. वी. नरसिम्हा राव (21 जून 1991 से 16 मई 1996)

10/15
पी. वी. नरसिम्हा राव (21 जून 1991 से 16 मई 1996)

दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) पुणे के फर्गुसन कॉलेज और नागपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई की थी। उनके पास बीएससी औऱ एलएलबी की डिग्री थी. नरसिम्हा राव (28 जून 1921 - 23 दिसंबर 2004), जिन्हें पीवी नरसिम्हा राव के नाम से जाना जाता है. वह एक भारतीय वकील, राजनेता और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 1991 से 1996 तक भारत के 9वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया.

 

एच. डी. देव गौड़ा (1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997)

11/15
एच. डी. देव गौड़ा (1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997)

एचडी देवेगौड़ा (HD Devegoda) ने एल वी पॉलिटेक्निक, हसन से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया. मार्च 1972 से मार्च 1976 तक और नवंबर 1976 से दिसंबर 1977 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने ख्याति प्राप्त की.

 

इंद्र कुमार गुजराल (21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998)

12/15
इंद्र कुमार गुजराल (21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998)

पूर्व पीएम इंद्र कुमार गुजराल (Indra Kumar Gujral) ने बीकॉम करने के बाद एमए किया था. तब कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे देवगौड़ा इस्तीफा देकर दिल्ली पहुंचे और देश के 11वें प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस के बाहर से दिए जा रहे समर्थन से सरकार चला रही देवगौड़ा महज 10 महीने ही पद पर बने रह सके क्योंकि कांग्रेस ने अपना समर्थन वापस ले लिया.

 

 

अटल बिहारी वाजपेयी (19 मार्च 1998 से 22 मई 2004)

13/15
अटल बिहारी वाजपेयी (19 मार्च 1998 से 22 मई 2004)

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने राजनीति विज्ञान में एमए किया था. अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसम्बर 1924 – 16 अगस्त 2018) भारत के 10वें प्रधानमन्त्री थे. उन्होंने प्रधानमंत्री का पद 3 बार संभाला.

 

मनमोहन सिंह (22 मई 2004 से 26 मई 2014)

14/15
मनमोहन सिंह (22 मई 2004 से 26 मई 2014)

डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का नाम देश के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे प्रधानमंत्री के तौर पर लिया जाता है.  मनमोहन सिंह ने 1948 में पंजाब यूनिवर्सिटी से  मैट्रिक परीक्षा पास की. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, ब्रिटेन से 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी के साथ ऑनर्स डिग्री हासिल की. इसके बाद डॉ. सिंह ने 1962 में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल की.

 

नरेंद्र मोदी (26 मई 2014 से अब तक)

15/15
नरेंद्र मोदी (26 मई 2014 से अब तक)

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पास एमए की डिग्री है. उन्होंने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए राजनीति विज्ञान में किया है.  पीएम मोदी ने बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1978 में किया था. वहीं हाई स्कूल की परीक्षा उन्होंने गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी.