Lok Sabha Elections live: आंवला में सीएम योगी की हुंकार, कहा सपा-बसपा कांग्रेस का हिडन एजेंडा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2225219

Lok Sabha Elections live: आंवला में सीएम योगी की हुंकार, कहा सपा-बसपा कांग्रेस का हिडन एजेंडा

UP Lok Sabha Elections 28 April 2024 Live: तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज यानी रविवार को यूपी सीएम योगी आंवला में चुनावी जनसभा की. राजनीतिक दलों ने अपना अपना प्रचार तेज कर दिया है. रविवार को ही बरेली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Lok Sabha Elections live
LIVE Blog

Lok Sabha Elections 28 April 2024 Live: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को आंवला में चुनावी जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस का हिडन एजेंडा है. ये लोग देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं. कांग्रेस ने ही राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डाला. अब जब राम मंदिर का निर्माण हो गया तो ये लोग कह रहे हैं कि राम सबके हैं. इतना ही नहीं सीएम योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के इरादे खतरनाक हैं. सीएम योगी ने आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में वोट मांगा. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बरेली लोकसभा क्षेत्र में रविवार को रैली को संबोधित करेंगे. सपा-गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को अखिलेश संबोधित करेंगे.

28 April 2024
17:26 PM
16:48 PM

Lok Sabha Elections live: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने भगवान राम लला के दर्शन किए. 

 

16:37 PM

Lok Sabha Elections live:  बीजेपी की हार के रुझान आ रहे हैं- अखिलेश 
अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला  मुरादाबाद के बिलारी में बोले बीजेपी की हार के रुझान आ रहे हैं. लोग मन की बात सुनना नहीं चाहते

 

16:08 PM

Lok Sabha Elections live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'शहजादों' का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।

Lok Sabha Elections live: मैनपुरी में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और प्रधानमंत्री मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं और दो 'शहजादों' का अभी तक खाता भी नहीं खुला है.

16:06 PM

Lok Sabha Elections live: अखिलेश यादव ने कहा, "सम्भल के लोग भाजपा को सबसे बड़ी हार दिलाने जा रहे हैं

 Lok Sabha Elections live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सम्भल के लोग भाजपा को सबसे बड़ी हार दिलाने जा रहे हैं. किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, नौजवान को नौकरी नहीं मिली और अब तो भाषा बदल गई. ये भाषा हारने वालों की होती है. भाजपा की ओर से जो रुझान आ रहे हैं वे हार के रुझान हैं. जो लोग 400 पार कह रहे थे आज पिछड़ा, दलित, आदिवासियों की बात कह रहे हैं. जिन पिछड़े दलित आदिवासियों का हक और सम्मान जिन्होंने छीना,आज वे उसकी बात कर रहे हैं."

 

15:16 PM

Lok Sabha Elections live: Y श्रेणी की सुरक्षा -जयवीर सिंह
भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह को केंद्र सरकार ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा कैबिनेट मंत्री और मैनपुरी लोकसभा से प्रत्याशी हैं जयवीर सिंह

 

15:11 PM

Lok Sabha Elections live: सीएम योगी का बदायूं में जनसभा

 सब के मकान  बन गए गरीब कल्याण योजना के तहत, वहीं 5 साल में बचे गरीबों के भी मकान बन जाएंगे.

 

 

15:08 PM

Lok Sabha Elections live: यूपी में दंगे कौन करता था? सीएम योगी
सीएम योगी का बदायूं में जनसभा 'पहले देश का किसान जान देता था' यूपी में दंगे कौन करता था?कांग्रेस ने देश को सिर्फ समस्या दी'4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले''जनधन खातों ने दलाली खत्म कर दी. 

 

14:47 PM

Lok Sabha Elections live: आरक्षण पर मोहन भागवत का बड़ा बयान 
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर बोले -संघ शुरू से ही आरक्षण का समर्थन करता है'
कुछ लोग झूठे वीडियो प्रसारित कर रहे

 

14:04 PM

Lok Sabha Elections live: विपक्ष पर हमला- अमित शाह
अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला आरक्षण को लेकर झूठ बोला गया.
बीजेपी आरक्षण खत्म नहीं करेगी. 

13:59 PM

Lok Sabha Elections live: कारसेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी- अमित शाह

मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि आपको प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था या नहीं? राहुल बाबा को भी पूछना चाहता हूं... सोनिया गांधी को भी मिला, मल्लिकार्जुन खरगे को भी मिला, अखिलेश और डिंपल यादव को भी मिला लेकिन कोई वहां(अयोध्या) नहीं गया। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जो लोग नहीं गए हैं उन्हें मालूम है कि हम वो लोग हैं जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाई थी... कारसेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी, समाजवादी पार्टी को वोट देना है या राम मंदिर बनाने के लिए अपनी सरकारें कुर्बान करने वाली पार्टी, भाजपा को वोट देना है, ये निर्णय आपका है.

13:40 PM

Lok Sabha Elections Live: बदायूं में सीएम योगी की रैली
बदायूं में सीएम योगी रैली में बोले कि पहले सपा और कांग्रेस के दलाल गरीब के हक पर डाका डालते थे. आज 80 करोड़ लोग राशन ले रहे हैं. साथ में बोले सपा, कांग्रेस और बसपा आस्था पर चोट करते थे. कांग्रेस ने OBC कोटे में चोरी की.

13:14 PM

Lok Sabha Elections Live: कासगंज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
कासगंज में रैली करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा. कहा कि कांग्रेस ने 5% आरक्षण मुस्लिमों को दिया. पीएम मोदी को आरक्षण का समर्थक बताया. उन्होनें कहा कि किसी का भी आरक्षण वापि,स नहीं लिया जाएगा.

13:01 PM

Lok Sabha Elections Live: बरेली में जनसभा को संबोधित करते योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमें गरीब और कमजोरों की जमीन पर कब्जा करने वाली माफिया सरकार नहीं चाहिए, हमें उन्हें स्वामित्व योजना में मालिकाना अधिकार देने वाली सरकार चाहिए"

12:45 PM

एफआईआर दर्ज होने के बाद बोले- बलिया से सपा प्रत्‍याशी, कुछ भी गलत नहीं कहा

बलिया लोकसभा से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय का विवादित बयान सामने आने पर बलिया सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद सनातन पांडेय ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. 

 

11:45 AM

आंवला में सीएम योगी की हुंकार, सपा-बसपा कांग्रेस पर बोला हमला 

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को आंवला लोकसभा सीट पहुंचे. यहां जनसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा के इरादे खतरनाक हैं. कांग्रेस ने ही राम मंदिर में अड़ंगा लगवाया था. सपा राज में प्रदेश में गुंडे माफ‍िया पैदा हुए. ये लोग देश को दंगे की आग में झोंकना चाहते हैं. 

11:19 AM

बीजेपी में आने वालों का स्‍वागत करता हूं : ब्रजेश पाठक 

लखनऊ:  यूपी के डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि "संतकबीर नगर सहित प्रदेश के कई जनपदों के पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य सहित नगर परिषद के सदस्य बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं. इससे PM मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूती मिलेगी. 

10:47 AM

अमेठी के बाद रायबरेली में खिलेगा कमल : केशव प्रसाद मौर्या 

लखनऊ: यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि "इस बार अमेठी में भाजपा अपने विजय को दोहराने के साथ रायबरेली में कमल खिलाएगी. हमारा लक्ष्य उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतना है. अमेठी, रायबरेली, कन्नौज, मैनपुरी में बड़े अंतर से कमल खिले, इसपर हमारा ध्यान है ताकि यह पता चल जाए कि यह कांग्रेस, सपा का नहीं भाजपा का गढ़ है. यहां मजबूती से तैयारी चल रही है. 

10:31 AM

UP Lok sabha Election 2024 Live: कानपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो 
4 मई को कानपुर में होंगे पीएम मोदी 

 

10:29 AM

UP Lok sabha Election 2024 Live: दिल्ली मे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया...

 

10:19 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: SBSP अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान 
'घटक दल के लोगों को जिले में समस्या हो तो निदान के लिए हमें याद करें'

10:14 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: पीएम मोदी के चार प्रस्तावक
साल 2019 की बात करें तो पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में एक साइंटिस्ट रमाशंकर पटेल शामिल थे. दूसरे प्रस्तावक का नाम अन्नपूर्णा शुक्ला था जो कि मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री है, तीसरे प्रस्तावक में जगदीश चौधरी (डोमराजा ) का नाम था तो वहीं चौथे प्रस्तावक सुभाष गुप्ता थे जो कि पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं.

 

10:05 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: वाराणसी से शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे पीएम मोदी, प्रस्तावकों में पिछली बार थे डोमराज, इस बार कौन-कौन?
 लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण के लिए मतदान डाले जा चुके है. अंतिम चरण में वाराणसी में मतदान डाले जाएंगे. जिसके लिए 7 मई  को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 14 मई को नामांकन का अंतिम दिन होगा. वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बनने जा रहे देश के प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की तैयारी बीजेपी ने अभी से शुरू कर दी है. पीएम की उम्मीदवारी के नामांकन के लिए ज्योतिष गणना भी कराई जा रही है. 30 लोग के नाम पीएमओ को प्रस्तावक के लिए भेज दिए गए हैं जिनमें से 4 फाइनल होंगे. प्रस्तावकों को नामंकन से एक दिन पहले सूचना दी जाएगी. प्रस्तावकों में वाराणसी के अलग अलग समाज के लोग होंगे.

 

10:01 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: अमेठी से इस वक्त की बड़ी ख़बर
कल नामांकन करेंगी स्मृति ईरानी 
आज अयोध्या जाएंगी स्मृति ईरानी

09:48 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: भाजपा कार्यालय में आज जॉइनिंग 
संतकबीरनगर से जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा, संतकबीरनगरसपा जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव,पूर्व विधायक जय चौबे समेत संतकबीरनगर के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यूपी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कराएंगे जॉइन.

09:25 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live:विभाजन का सवाल, 'सियासी बवाल'
योगी का कांग्रेस के खिलाफ हुंकार 
गोकशी को लेकर योगी का बड़ा प्रहार 

09:01 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live:अमेठी-रायबरेली सीट पर फैसला जल्द 
कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति का मंथन 
एक-दो दिन में लग सकती है मुहर 

08:53 AM
Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को कानपुर में करेंगे रोड शो
30 लोग के नाम पीएमओ को प्रस्तावक के लिए भेजे गए है जिनमे से 4 फाइनल होंगे प्रस्तावकों को नामंकन से एक दिन पहले दी जाएगी सूचना प्रस्तावकों में होंगे वाराणसी के अलग अलग समाज के लोग.
08:46 AM
Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को कानपुर में करेंगे रोड शो ये पहला मौका होगा जब कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कोई रोड शो प्रधानमंत्री करेंगे कानपुर में रोड शो के लिए रूट किया जा रहा है फाइनल
08:37 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: कौन लड़ेगा रायबरेली से चुनाव
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय कोर कमेटी की दिल्ली में हुई बैठक में रायबरेली के सियासी समीकरण पर चर्चा की गई.  28 अप्रैल को ये सस्पेंस भी खुल जाएगा कि रायबरेली से चुनाव कौन लड़ेगा.  सूत्रों का मानना है कि सोमवार या मंगलवार को प्रियंका गांधी रायबरेली आ सकती हैं.

कांग्रेस के तिलक भवन में बैठक
प्रियंका गांधी सोमवार या मंगलवार को जब रायबरेली आएंगी तो सबसे पहले कांग्रेस के तिलक भवन में बैठक करेंगी.  फिर  उसके बाद वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में कोर कमेटी के साथ मंत्रणा करेंगी, जिसमें तैयारी पर बातचीत होगी और फिर नामांकन पर. इसी दौरान प्रस्तावक भी तय किए जाएंगे.

08:36 AM

UP Lok sabha Electin 2024: प्रियंका गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उनके नाम की घोषणा पर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन, कांग्रेस के तिलक भवन कार्यालय में रंग रोगन के साथ उसकी सजावट का काम शुरू हो गया है. प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस बात का फैसला रविवार को हो जाएगा. जिला कांग्रेस पदाधिकारियों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है.  इसी दिन दिल्ली से आदेश आने की संभावना है.

 

08:14 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार का प्रवास कार्यक्रम
प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल कुमार रविवार 28 अप्रैल को एटा के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अनिल कुमार एटा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.

08:12 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रवास कार्यक्रम
प्रदेश सरकार में मंत्री नरेन्द्र कश्यम/ संजय गंगवार लखनऊ 27 अप्रैल 2024. प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप व संजय गंगवार रविवार 28 अप्रैल को बदायूं के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश सरकार के मंत्री नरेन्द्र कश्यप व संजय गंगवार सुबह 11 बजे दीनानाथ मेमोरियल इंटर कॉलेज, गुन्नौर, बदायूं में आयोजित सामाजिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

08:11 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 30 लोग के नाम 
30 लोग के नाम पीएमओ को प्रस्तावक के लिए भेजे गए है जिनमे से 4 फाइनल होंगे प्रस्तावकों को नामंकन से एक दिन पहले दी जाएगी सूचना प्रस्तावकों में होंगे वाराणसी के अलग अलग समाज के लोग.

08:10 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 7 मई को अधिसूचना जारी होगी 
वाराणसी में अंतिम चरण के मतदान के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी 14 मई को नामांकन का अंतिम दिन होगा तीसरी बार उम्मीदवार बनने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है नामांकन के लिए ज्योतिष गणना कराई जा रही है.

08:10 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अमेठी जाएंगे 
कल स्मृति ईरानी के नामांकन के वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अमेठी जाएंगे स्मृति ईरानी के नामांकन के लिए रोड शो प्रस्तावित है उस रोड शो में भी शामिल होंगे मोहन यादव.

07:49 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 4 मई को कानपुर में करेंगे रोड शो 
पीएम नरेंद्र मोदी 4 मई को कानपुर में करेंगे रोड शो ये पहला मौका होगा जब कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में कोई रोड शो प्रधानमंत्री करेंगे कानपुर में रोड शो के लिए रूट किया जा रहा है फाइनल.

07:44 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 7 मई  को अधिसूचना जारी होगी
वाराणसी में अंतिम चरण के मतदान के लिए 7 मई  को अधिसूचना जारी होगी. 14 मई को नामांकन का अंतिम दिन होगा. तीसरी बार उम्मीदवार बनने जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन की भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

07:42 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: 13 मई को मायावती लखनऊ में करेगी बड़ी रैली 
लखनऊ में ताकत दिखाएंगे विपक्षी दल 13 मई को मायावती लखनऊ में करेगी बड़ी रैली बसपा अपनी ताकत दिखाएगी 13 मई को लखनऊ में इंडिया गठबंधन का भी रोड शो प्रस्तावित अखिलेश यादव प्रियंका और राहुल गांधी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से संजय सिंह रोडशो में शामिल हो सकते हैं मई के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है रोड शो.

07:32 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: बरेली में आज गरजेंगे वर्तमान और पूर्व सीएम
बरेली में आज गरजेंगे वर्तमान और पूर्व सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 बजे आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित, पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव बिशप मंडल इंटर कालेज में करेंगे 2 बजे जनसभा को संबोधित, गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में करेंगे जनसभा.

06:55 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लखनऊ में ताकत दिखाएंगे विपक्षी दल
लखनऊ में ताकत दिखाएंगे विपक्षी दल 13 मई को मायावती लखनऊ में करेगी बड़ी रैली बसपा अपनी ताकत दिखाएगी 13 मई को लखनऊ में इंडिया गठबंधन का भी रोड शो प्रस्तावित अखिलेश यादव प्रियंका और राहुल गांधी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से संजय सिंह रोडशो में शामिल हो सकते हैं मई के दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है रोड शो.

06:48 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: लखनऊ में होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 
आज लखनऊ के सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच रहे हैं. सोमवार को 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

06:46 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस भवन में तीन वाहन पहुंचे
अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस भवन में तीन वाहन पहुंचे. अभी तक अमेठी में गांव-गांव चल रहे जनसंपर्क अभियान में तीन दिनों में एक लाख न्याय गारंटी पत्र को बांटा गया है. इसमें से एक वाहन राहुल गांधी के पूर्व निजी सचिव और एक प्रियंका के करीबी का बताया जा रहा है जबकि एक जीप अमेठी की है.  वर्ष 2019 में राहुल गांधी के चुनाव हारने के बाद यह वाहन वापस दिल्ली बुला लिए गए थे.

06:44 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: प्रियंका गांधी सोमवार या मंगलवार को जब रायबरेली आएंगी 
पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी सोमवार या मंगलवार को जब रायबरेली आएंगी तो सबसे पहले कांग्रेस के तिलक भवन में बैठक करेंगी और उसके बाद वह भुएमऊ गेस्ट हाउस में कोर कमेटी के साथ मंत्रणा करेंगी, जिसमें तैयारी पर बातचीत होगी और फिर नामांकन पर इसी दौरान प्रस्तावक भी तय होंगे.

06:40 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live:  शिव भूषण सिंह का प्रवास कार्यक्रम 
प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह लखनऊ 27 अप्रैल 2024। प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह रविवार 28 अप्रैल को बरेली के बाराबंकी व सीतापुर के प्रवास पर रहेंगे। श्री शिव भूषण सिंह दोपहर 12 बजे सरस्वती शिशु मंदिर रामसनेहीघाट, दरियाबाद, बाराबंकी में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगें तथा दोपहर 03 बजे मठिया माता मंदिर, केसरीगंज, लहरपुर, सीतापुर में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

06:38 AM

Lok Sabha Elections 2024 Live: सीएम योगी आंवला में 

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिएयूपी सीएम योगी आंवला में चुनावी जनसभा को आज यानी रविवार को संबोधित करने वाले हैं. अपना अपना प्रचार राजनीतिक दलों ने तेज कर दिया है. बरेली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रविवार को ही रैली को संबोधित करने वाले हैं.

Trending news