Pilibhit News: पीलीभीत में भाजपा विधायक के चचेरे भाई की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना शनिवार देर शाम की है जब कुछ दबंगों ने लाठी-डंडों से विधायक के भाई को पीट-पीट कर मार डाला था.
Trending Photos
Pilibhit News: पीलीभीत में भाजपा विधायक के चचेरे भाई की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि इस घटना में शामिल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार शाम को दबंगों ने लाठी-डंडों से विधायक बाबूराम पासवान के भाई फूलचंद पर हमला किया था, जिसमें उनकी जान चली गई.
कहां पर हुई ये मामला
घटना पूरनपुर विधानसभा के उदराया गांव में हुई. फूलचंद के पोते का तिलक समारोह था, जिसके लिए घर में तैयारियां हो रही थीं. इसी दौरान महेंद्र नाम का युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और फूलचंद की नाबालिग पोती को जबरदस्ती खींचने लगा. परिवार के लोगों ने विरोध किया तो हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें 8 लोग घायल हुए. इस हमले में फूलचंद की जान चली गई.
उधर, यूपी कांग्रेस ने इस घटना पर सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि जब भाजपा विधायक का परिवार ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
इसे भी पढे़: Pilibhit News: थानाध्यक्ष ने कहा-जहर खा लो', प्रेमी की बेवफाई और पुलिस की रुसवाई से आहत युवती का मौत का वीडियो
इसे भी पढे़: बहराइच में फिर योगी सरकार का एक्शन, दो पुलिस थानों के 29 सिपाहियों पर तगड़ी कार्रवाई