हरा-भरा होगा महाकुंभ, 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं पर भी प्रयागराज में प्रदूषण का नहीं होगा नामोनिशान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2545292

हरा-भरा होगा महाकुंभ, 40-45 करोड़ श्रद्धालुओं पर भी प्रयागराज में प्रदूषण का नहीं होगा नामोनिशान

Kumbh Mela 2025: कुम्भ नगरी को इस बार एक नया हरित स्वरूप दिया जा रहा है. डेढ़ लाख पौधों के द्वारा ऑक्सीजन बैंक में बदला जा रहा है.  सरस्वती हाईटेक सिटी में ऑक्सीजन बैंक और नगर वन विकसित किए जा रहे हैं. 

Kumbh Mela 2025, PM Modi, AI Photo

Kumbh Mela 2025: कुम्भ मेले में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष हाईडेंसिटी ऑक्सीजन फॉरेस्ट का अनुभव मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है. प्रमुख मार्गों, चौराहों और गंगा तटीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है.

मुख्य विशेषताएं
स्पेशल हाईडेंसिटी ऑक्सीजन फॉरेस्ट
सरस्वती हाईटेक सिटी के 20 हेक्टेयर क्षेत्र में 87,120 पौधों से ऑक्सीजन बैंक तैयार किया जा रहा है.

शहर और मार्गों की सजावट 
महाकुंभनगर के प्रवेश और निकास मार्गों पर थीमैटिक पौधारोपण किया जा रहा है. 18 प्रमुख मार्गों पर 190 किलोमीटर के क्षेत्र में 50,000 पौधे लगाए जा रहे हैं. 

गंगा तटीय क्षेत्र 
गंगा नदी के किनारे, खासतौर पर झूंसी, अरैल, और फाफामऊ जैसे क्षेत्रों में 10,000 पौधे लगाए गए हैं. इनमें अर्जुन, गोल्ड मोहर, कचनार, और अमलतास जैसे वृक्ष शामिल हैं.

 शहरी क्षेत्र
महाकुंभनगर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पौधे लगाकर उसे हरित और आकर्षक बनाया जा रहा है.

वन विभाग की प्रमुख भूमिका 
वन विभाग की टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है.
सीमेंट गार्ड और आयरन ट्री गार्ड का उपयोग करते हुए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.
इन कार्यों का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले महाकुंभनगर को पूरी तरह से हरा-भरा बनाना है. 

इसे भी पढे़: ग्रह गोचर से तय होता है कुंभ मेले का स्थान, जानें प्रयागराज महाकुंभ के बाद अगला कुंभ कब और कहां होगा

देवलोक से गिरी अमृत की बूंदें और बन गए कुंभ स्थान, पढ़ें देवताओं और असुरों की ये पौराणिक कथा

 

महाकुंभ की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Mahakumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. महाकुंभ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news