Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2556355
photoDetails0hindi

अयोध्या-काशी से प्रयागराज तक... यूपी के बड़े धार्मिक स्थानों का बदला नजारा, मोदी-योगी युग में 35 हजार करोड़ खर्च

पर्यटन के लिहाज से उत्तर प्रदेश पसंदीदा स्थल बनकर उभरा है. प्रदेश के धार्मिक-आध्यात्मिक केंद्रों को संवारा जा रहा है.

पीएम मोदी प्रयागराज दौरा

1/9
पीएम मोदी प्रयागराज दौरा

पीएम मोदी गंगा, यमुना और सरस्वती संगम पर पूजा और दर्शन करेंगे. इसके बाद ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष पर पूजा करेंगे और हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप का दौरा करेंगे.

कई परियोजनाओं की सौगात

2/9
कई परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

अयोध्या राम मंदिर

3/9
अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर की नींव पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2020 को रखी थी. अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन कर तैयार हो गया.

 

विकास को मिली रफ्तार

4/9
विकास को मिली रफ्तार

अयोध्या लगातार प्रगति की ऊंचाई पर खड़ी नजर आने लगी. जहां एक तरफ कई गुना राम भक्तों की संख्या बढ़ी है तो अयोध्या के विकास के लिए परियोजना परवान चढ़ रही हैं.

कई परियोजनाएं

5/9
कई परियोजनाएं

अयोध्या लगातार प्रगति की ऊंचाई पर खड़ी नजर आने लगी. जहां एक तरफ कई गुना राम भक्तों की संख्या बढ़ी है तो अयोध्या के विकास के लिए सरयू पर बैराज, चौपाटी, हॉट एयर बैलून, रामायण म्यूजियम जैसी परियोजना परवान चढ़ रही हैं.

 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

6/9
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

अयोध्या के बाद काशी विश्वनाथ धाम की भी कायापलट हुई. पीएम मोदी ने 8 मार्च, 2019 को काशी विश्वानाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया. 2021 में पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर चुके हैं.

 

श्रद्धालुओं का तांता

7/9
श्रद्धालुओं का तांता

अपने नए और भव्य स्वरूप में आने के बाद धाम के कारण पर्यटकों की संख्या में इंजाफा हुआ इससे काशी ने देश में गोवा जैसे सबसे बड़े पर्यटन स्थल को भी पीछे छोड़ दिया. तीन साल के भीतर यहां 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आ चुके हैं.

 

500 से ज्यादा योजनाओं की सौगात

8/9
500 से ज्यादा योजनाओं की सौगात

काशीवासियों को पीएम मोदी ने बीते 9 साल में 51 हजार करोड़ से ज्यादा की 500 से अधिक विकास योजनाओं की सौगात को दी है. इससे काशी विकास की नई ऊंचाइयां छू  रहा है. इसमें विश्वनाथ धाम निर्माण, बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

पर्यटकों की बने पसंद

9/9
पर्यटकों की बने पसंद

मथुरा समेत अन्य धार्मिक केंद्रों में भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2024 में केवल 6 महीने में ही 32 करोड़ 98 लाख पर्यटक उत्तर प्रदेश आ चुके हैं. आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.