Prayagraj Kumbh Mela 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे. सीएम ने इस दौरान मेला अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही 25000 बेड की कुल क्षमता वाले 100 सार्वजनिक आश्रय स्थलों का उद्घाटन किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने कंप्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र का भी उद्घाटन किया.
Trending Photos
Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के साथ ही योगी सरकार तीर्थयात्रियों की हर संभव सुधिवा प्रदान करने का प्रयास कर रही है. कड़ी सर्दी के दौरान श्रद्धालुओं के ठहरने और उनकी सुरक्षा के तमाम प्रबंध भी किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मेला क्षेत्र में 250 बेड की क्षमता वाले 100 सार्वजनिक आश्रय स्थलों का उद्घाटन किया.
आश्रय स्थल में क्या-क्या सुविधाएं
कुल 25,000 बेड की क्षमता वाले सार्वजनिक आश्रय स्थलों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. इनमें प्रत्येक आश्रय स्थल पर 250 बेड की क्षमता होगी. बेड के साथ गद्दे, तकिए और साफ चादरें उपलब्ध कराई जाएंगी. पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था की गई है. इन आश्रय स्थलों में नियमित सफाई, जिसमें चादरों का परिवर्तन शामिल है, सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल और चौबीस घंटे (24x7) सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं. इन सुविधाओं का उपयोग श्रद्धालु नाममात्र शुल्क पर कर सकेंगे, जिससे महाकुंभ में सभी वर्गों के लोगों को ठहरने का विकल्प मिलेगा.
सस्ते और सुलभ सार्वजनिक आश्रय स्थल
सार्वजनिक आश्रय स्थलों के उपयोग के लिए शुल्क की व्यवस्था सरल और सुलभ रखी गई है. सामान्य दिनों में, श्रद्धालुओं को पहले दिन के लिए 100 रुपये और दो दिन रुकने पर पहले दिन 100 रुपये और दूसरे दिन 200 रुपये का भुगतान करना होगा. मुख्य स्नान पर्व और उसके आसपास के दिनों में, यह शुल्क पहले दिन के लिए 200 रुपये और दो दिन के ठहराव के लिए पहले दिन 200 रुपये और दूसरे दिन 400 रुपये होगा. श्रद्धालु नकद या डिजिटल माध्यम (UPI) से भुगतान कर सकते हैं, जिसके बाद उन्हें टिकट जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से उन तीर्थयात्रियों के लिए है, जो होटल, गेस्ट हाउस या निजी शिविर का खर्च नहीं उठा सकते. इन सार्वजनिक आश्रय स्थलों से न केवल उनकी यात्रा किफायती बनेगी, बल्कि वे सर्द मौसम में आराम और सुरक्षा का अनुभव भी कर सकेंगे.
कंप्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत प्रयागराज मेला क्षेत्र में कंप्यूटरीकृत खोया-पाया केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिससे श्रद्धालुओं की गुमशुदगी संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके. इस पहल से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और संगठित अनुभव मिलेगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रयागराज के महापौर समेत, मेला अधिकारी विजय किरण आनंद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: अखाड़ों का अटूट हिस्सा होते हैं जिलेदार और थानापति, प्रयागराज महाकुंभ में संभालेंगे कमान
ये भी देखें: महाकुंभ टेंट सिटी के कॉटेज देंगे 5 स्टार होटल रूम्स को टक्कर, सुविधाएं और किराया चौंका देगा