सर्दियों की आज से चारधाम यात्रा शुरू, तीर्थयात्री फटाफट कर रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2549369

सर्दियों की आज से चारधाम यात्रा शुरू, तीर्थयात्री फटाफट कर रजिस्ट्रेशन

Uttarakhand Winter Char Dham Yatra: उत्तराखंड के सीएम ने रविवार को चारधाम शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा को राज्य के तीर्थाटन, पर्यटन और रोजगार के लिए एक नई शुरुआत बताया. शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जाने पूरा प्रोसेस.. 

Winter Char Dham Yatra, CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand Winter  Char Dham Yatra: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर चारधाम शीतकालीन यात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया. इस दौरान प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की.

यात्रा के लाभ और प्रशासनिक तैयारियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन यात्रा से पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.  श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 

मुख्य कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य
मुख्यमंत्री ने पांडव नृत्य में भी भाग लिया और पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाओं द्वारा किए गए स्वागत में शामिल हुए. कार्यक्रम में विधायक आशा नौटियाल, अध्यक्ष अजेंद्र अजय, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. 

अतिवृष्टि के बाद पुनर्निर्माण पर जोर 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई में हुई अतिवृष्टि के बाद केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया गया है। इस दौरान स्थानीय जनसहयोग की भूमिका सराहनीय रही.

स्थानीय उत्पादों और पर्यटन का प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारघाटी में स्थानीय मातृशक्ति द्वारा तैयार किए गए गुणवत्तायुक्त उत्पादों की मांग देश-विदेश में बढ़ रही है. ऐसे में इन उत्पादों को बढ़ावा देने और नवाचार गतिविधियों के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

आगामी बैठक की योजना
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 10 दिसंबर को देहरादून में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शीतकालीन यात्रा को और भी सफल बनाने के लिए रणनीतियां तैयार की जाएंगी.शीतकालीन चारधाम यात्रा की शुरुआत से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में उत्साह है. पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जिससे यात्रा को लेकर सकारात्मक वातावरण बना.

शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, इन तरीकों का इस्तेमाल करे
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पर्यटन विभाग के टोल-फ्री नंबर 0135-1364 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. Tourist Care Uttarakhand' मोबाइल ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर 'Yatra' लिखकर मैसेज भेजकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. ईमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए touristcare.uttarakhand@gmail.com पर मेल करें. 

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा.
इसके बाद, रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यात्रा के दौरान ई-पास अपने साथ रखना अनिवार्य है.
नोट: चारधाम यात्रा के लिए बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढे़: 

Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स को मिली 'संजीवनी', खराब मौसम और सड़क जाम होने पर भी समय से अस्पताल पहुंचेंगे मरीज

Rishikesh Karnaprayag Line:ढाई घंटे में पहुंचेंगे ऋषिकेश से कर्णप्रयाग, श्रीनगर में सुरंग को दिया जा रहा फाइनल टच

 

Trending news