उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिसमें आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में बद्रीनाथ में भी भूस्खलन के चलते वहां जाम लग गया है.
Trending Photos
Badrinath National Highway : उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है जिसमें आए दिन राज्य के अलग-अलग जिलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में पातालगंगा में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर सुरंग के ऊपर लैंडस्लाइड के मलबे का गुबार भर-भराकर नीचे गिर गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लैंडस्लाइड होने के कारण सब कुछ नीचे बहता हुआ दिखाई दे रहा है और मलबा खाई में गिर रहा है. लैंडस्लाइड के दौरान वहां भारी मात्रा में लोग मौजूद थे लेकिन किसी को भी हताहत होने की खबर नहीं आई है.
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोशीमठ जोगीधरा के भारी लैंडस्लाइड के चलते हजारों तीर्थ यात्रियों की गाडियों वहां फंसी हुई है. बताया गया है कि अभी रास्ते खुलने में समय लगेगा. रास्ते बंद होने की वजह से यात्रियों की गाडियों की कतार पांच किलोमीटर से ज्यादी तक लगी हुई है.