Kannauj News: प्रेम की दीवानगी: सात बच्‍चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति से प्रेम न मिलने पर उठाया बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2486085

Kannauj News: प्रेम की दीवानगी: सात बच्‍चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति से प्रेम न मिलने पर उठाया बड़ा कदम

Kannauj News: एक महिला जो की सात बच्चों की मां है, अपने प्रेमी संग फरार हो गई. पति को रोजगार के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर जाना पड़ता था, पति की गैरमौजूदगी में उठाया एसा बड़ा कदम.

kannauj news

Kannauj News: उत्तर प्रदेश का गुरसहायगंज कस्बा इन दिनों एक अजीबो-गरीब घटना के चलते चर्चा में है. यहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपने परिवार और सात मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार होने का कदम उठाया है. इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. जिस मां के साये तले बच्चे पल रहे थे, अचानक उसका इस तरह से गायब हो जाना उनके जीवन में तूफान लेकर आया है. यह घटना न केवल समाज की बदलती मानसिकता को उजागर करती है, बल्कि उस संघर्ष को भी सामने लाती है जिसे एक परिवार इस संकट की घड़ी में झेल रहा है.

घर से प्रेमी संग भागी सात बच्चों की मां
यह कहानी गुरसहायगंज के एक गांव की है, जहां एक 40 वर्षीय महिला अपने सात बच्चों के साथ रह रही थी. उसके पति का रोजगार के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहना उसकी शादीशुदा जिंदगी में अकेलेपन को बढ़ावा देता था. इसी दौरान महिला का दिल गांव के ही एक युवक पर आ गया. उम्र और सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए वह अपने प्रेमी के साथ भागने का साहस कर बैठी, लेकिन अपने मासूम बच्चों को पीछे छोड़ जाना उसकी दीवानगी की हद को दिखाता है.

बच्चों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के बच्चे घर पर अकेले रहकर परेशान हो उठे. सबसे बड़े बेटे की उम्र मात्र 13 साल है, जबकि सबसे छोटी बेटी केवल 2 साल की है. इन मासूमों ने अपनी मां के बिना खुद को असहाय पाया. जब मां वापस नहीं लौटी, तो बच्चों ने अपनी बुआ को जानकारी दी. बुआ, अपने भतीजे-भतीजियों की हालत देखकर उन्हें थाने ले गई, जहां बच्चों ने पुलिस से अपनी मां को खोजने की गुहार लगाई.

बच्चों के मासूम चेहरे और उनके दर्द को देखकर पुलिस भी इस मामले में पूरी तत्परता से जुट गई है. बच्चों की हालत ने पुलिसकर्मियों के दिलों को भी झकझोर दिया है, और उन्होंने महिला की जल्द से जल्द तलाश करने का वादा किया है. इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है, और लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर एक मां अपने बच्चों को छोड़कर कैसे जा सकती है.

गांव लौटा पति, पत्नी के प्रेम-प्रसंग से स्तब्ध
जैसे ही पति को इस घटना की खबर मिली, वह तुरंत शहर से गांव लौट आया. गांव में लौटने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ फरार हो गई है. यह जानकारी उसके लिए एक बड़ा झटका था. उसने सीधे पुलिस थाने में जाकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इतना ही नहीं, उसने गांव की एक अन्य महिला पर आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी को भागने में मदद की थी. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह परिवार का पेट पालने के लिए शहर में नौकरी करता था. उसकी गैरमौजूदगी में यह घटना घटी, जिसने उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया है.

प्रेमी के साथ भागने का कारण क्या?
गांव में इस घटना को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि महिला की शादीशुदा जिंदगी में प्रेम की कमी थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. वहीं, कुछ ग्रामीणों का कहना है कि महिला का प्रेमी उसे आर्थिक और भावनात्मक समर्थन दे रहा था, जिसकी उसे सख्त जरूरत थी. पति की गैरमौजूदगी और परिवार की तंगहाली ने महिला को इस दिशा में धकेल दिया.

गांव में उठे सवाल और बच्चों की हालत
इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की बातें होने लगी हैं. एक मां का अपने बच्चों को इस तरह छोड़कर भाग जाना समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा करता है. लोग सोचने लगे हैं कि आखिर रिश्तों का ताना-बाना इतना कमजोर कैसे हो गया कि सात बच्चों की मां अपने कर्तव्यों को भूलकर इस तरह का कदम उठा सकती है. उधर, बच्चे अब भी अपनी मां के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. 13 साल का बड़ा बेटा अपने छोटे भाई-बहनों का ध्यान रखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन मां की कमी उनकी आंखों में साफ झलकती है. गांव वाले भी इन मासूमों की हालत देखकर द्रवित हो रहे हैं.

यह भी पड़ें : Model Mystery Murder Case: मॉडल को थी शोहरत-दौलत की भूख, 15 साल बड़े इंजीनियर से लव मैरिज फिर तलाक, मौत बनी मिस्ट्री

यह भी पड़ें : Auraiya News: टूटी हुई चूड़ियां, खून ही खून...औरैया में डिप्टी CMO की पत्नी का शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Kanpur Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news