Farrukhabad News: घर में चार्जिंग पर लगी बैटरी फटी, तेज धमाके की आवाज से थर्राया इलाका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2253058

Farrukhabad News: घर में चार्जिंग पर लगी बैटरी फटी, तेज धमाके की आवाज से थर्राया इलाका

Farrukhabad News: यूपी के फर्रुखाबाद में छत पर रखे बैटरा फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच की. पढ़िए पूरी खबर...

Kanpur News

Farrukhabad News/Arun Singh: यूपी के फर्रुखाबाद में स्थित बरझाला गांव में छत पर रखा बैटरा फटने से हुए तेज धमाके से पूरे इलाके में खलबली मच गई है. बरझाला गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र के बेटे चहेते लाल शर्मा के घर की छत पर दो बैटरे चार्ज होने के लिए रखे हुए थे. अधिक धूप और गर्मी होने की वजह से एक बैटरा फट गया. 

कमरे की गिरी दीवार
धमाका इतना तेज था कि घर की छत पर बने एक कमरे की दीवार भरभरा कर गिर गई. हालंकि, धमाके में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. गनीमत रही की मकान मालिक भी बच गए हैं.  

पुलिस जांच जारी
बताया जा रहा हा कि धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी. मामला फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरझाला का बताया जा रहा है. धमाके की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. 

और पढ़ें - पति-पत्नी की अच्छी नौकरी, फिर बंद कमरे में क्या हुआ जिसने ले ली दोनों की जान

और पढ़ें - इटावा लायन सफारी में 4 शावकों की मौत से हड़कंप, पोस्टमार्टम से पता चलेगी वजह

Trending news