Jalaun News: कस्‍तूरबा बालिका विद्यालय की एक छात्रा की मौत, रात का खाना खाने के बाद बिगड़ी 5 छात्राओं की तबीयत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2548988

Jalaun News: कस्‍तूरबा बालिका विद्यालय की एक छात्रा की मौत, रात का खाना खाने के बाद बिगड़ी 5 छात्राओं की तबीयत

Jalaun News: रोजाना की तरह रात का भोजन करने के बाद सोने चली गई थी छात्राएं. तड़के सुबह अचानक पांच छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. 

Jalaun Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya

Jalaun News: जालौन में बासी भोजन खाने से कस्‍तूरबा आवासी विद्यालय की पांच छात्राएं की तबीयत बिगड़ गई. पांचों को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पिंडारी ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया. दो छात्राओं की हालत नाजुक होने पर उन्‍हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी पर डीएम और एसपी भी कस्‍तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंच गए. 

रात का भोजन करने के बाद सोने चली गई 
दरअसल, कोटरा थाना क्षेत्र के भरसूड़ा गांव निवासी बृजमोहन ने अपनी 11 वर्षीय बेटे छाया का अप्रैल 2024 में कस्‍तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पिंडारी में एडमिशन करवाया था. छाया की चचेरी बहन आस्‍था भी कक्षा 6 में एडमिशन लिया था. रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को भी दोनों ने मेस में बने मिड डे मील का खाना खाया. शनिवार तड़के छाया और आस्‍था समेत पांच छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. 

अचानक बिगड़ी तबीयत 
इसकी जानकारी वार्डन को दी गई. वार्डन ने उन्‍हें दवा दे दी. हालांकि, तबीयत और बिगड़ती गई. इसके बाद पांचों छात्राओं को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पिंडारी ले जाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने छाया को मृत घोषित कर दिया. वहीं, आस्‍था समेत अन्‍य छात्राओं को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. छात्रा की मौत की खबर पर डीएम और एसपी भी कस्‍तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंए गए. 

दो दिन पहले पिता मिलने आए थे 
पूछताछ में पता चला कि छाया के पिता ब्रजमोहन दो दिन पहले ही बेटी से मिलने आए थे. तब वह ठीक थी. पिता ने बताया कि बेटी की हालत खराब हो गई, लेकिन विद्यालय स्टाफ ने परिजनों को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी. वहीं, वार्डन ने बताया कि उसने छात्रा के परिजनों को कई बार फोन मिलाया, लेकिन किसी ने उनके फोन का जवाब नहीं दिया. बीएसए चंद्रप्रकाश ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. बच्ची की बीमारी से मौत हुई है, पोस्टमार्टम भी कराया जा रहा है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : Etawah News: इटावा में खाते-खाते मासूम की मौत, चिप्‍स की पैकेट से निकली गेंद बनी मौत की वजह

यह भी पढ़ें :  Auraiya News: औरेया में भी गूगल दिखा रहा 'मौत का रास्‍ता', डीएम की पहल से बरेली जैसे हादसों पर लगेगी रोक
 

TAGS

Trending news