Kannauj News: बालापीर मकबरा के पास अवैध कब्जाकर फंसा कैश खान, सपा नेता पर ASI का एक्शन
Advertisement

Kannauj News: बालापीर मकबरा के पास अवैध कब्जाकर फंसा कैश खान, सपा नेता पर ASI का एक्शन

Kannauj News: पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अवैध खनन के मामले में सपा नेता कैश खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Kannauj News

Kannauj News: यूपी के कन्नोज जिले में पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अवैध खनन के मामले में सपा नेता कैश खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अनुसार सपा नेता एक संरक्षित और ऐतिहासिक स्मारक बालापीर का मकबरा के आसपास काफी समय से अवैध खनन व निर्माण का अवैध काम कर रहे थे. एफआईआर के अनुसार कैश खान को विभाग की तरफ से कई बार नोटिस भेजकर अवैध खनन व निर्माण न करने को कहा गया था. परंतु सपा नेता ने सभी नोटिसों को नजरअंदाज किया और अवैध खनन का कार्य बंद नहीं किया. जिसके कारण ऐतिहासिक स्मारक बालापीर के मकबरे की नींव कमजोर हो गई है. जिसके चलते पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक कर्मचारी ने सपा नेता कैश खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

आपको बता दें कि यह मामला कन्नोज के सदर कोतवाली के बालापीर मोहल्ले का है.

 

 

और पढ़ें  -  शादी में दुल्हे के भाई ने साथियों संग मिलकर मचाया उत्पात, वधू समेत कई महिलाओं को पीटा

 

और पढ़ें  -  ट्रैफिक पुलिस वालों को नहीं लगेगी ड्यूटी पर गर्मी, AC हेलमेट से मिलेगी धूप से राहत

 

 

 

Trending news