Kanpur News: कानपुर में वकील को रौंदते निकली कार, 'सरकारी कार' की बोनट पर लटका था एडवोकेट, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2306117

Kanpur News: कानपुर में वकील को रौंदते निकली कार, 'सरकारी कार' की बोनट पर लटका था एडवोकेट, वीडियो वायरल

Road Accident: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में कानपुर भी शामिल हो गया है. जानिए कितनों की मौत और कितने हुए घायल..... 

 

Major road accident

UP News: उत्तर प्रदेश में हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं. इन हादसों की लिस्ट में प्रयागराज भी शामिल हो गया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिट एंड रन केस सामने आ रहा है.

कानपुर हादसा
उत्तर प्रदेश के हादसो की लिस्त में कानपुर एक बार फिर शामिल हुआ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिट एंड रन केस सामने आ रहा है. जहां वकील को गाड़ी से कुचलकर मार डाला. बता दें कि यह "उत्तर प्रदेश सरकार" लिखी नम्बर गाड़ी एक्सीडेंट करके भाग रही थी. जिसकी वजह से अधिवक्ता भोला तिवारी उस कार को रोकने के लिए गाड़ी के आगे खड़े हो गए जिसके बाद यह गाड़ी उनको 100 मीटर तक घसीटते ले गयी. वहीं अधिवक्ता भोला तिवारी तो हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी

 

Trending news