IRCTC Delay Trains List: कोहरे के चलते रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक, 30 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2061886

IRCTC Delay Trains List: कोहरे के चलते रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक, 30 ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

Indian Railway: उत्तर भारत में कोहरे का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. ऐसे में कई लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज फिर दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चल रही है. यहां आप पूरी अपडेट लिस्ट देख सकते हैं....

 

IRCTC Delay Trains List

IRCTC Update list: यूपी समेत देश के ज्यादातर इलाकों में सर्दी और का सितम जारी है, साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे और सर्दी की मार का लोगों के साथ ही ट्रेनों पर भी पड़ रही है. सर्दी और खराब मौसम के चलते लंबी दूरी की कई ट्रेनें लेट हुई हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने वाले लोगों की उलझनें बढ़ गई हैं. यात्रा कर रहे लोग असमंजस की स्थिति में हैं कि वो अब अपने गंतव्य तक सही समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं. नीचे देखें खराब मौसम और कोहरे के चलते कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 

घनें कोहरे के चलते भारतीय रेलवे द्वारा चलने वाली लगभग दो दर्जन ट्रेनें लगातार काफी देरी से चल रही है. वहीं कई ट्रेनें रद्द भी हो रही हैं. जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शीतलहर और कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पड़ा है और ऐसे में पटना जंक्शन पर आने वाली दर्जन भर अधिक ट्रेन 12 से 13 घंटे विलंब से चल रही है. नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 11 घंटे 30 मिनट देरी से चल रही है तो वही आनंद विहार जयनगर गरीब रथ भी 12 घटे 30 मिनिट देरी से चल रही है.

लेट ट्रेंनों की लिस्ट

20171 रानीकमलापति-निज़ामुद्दीन वंदे भारत- 01.15
12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 06.30 
12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 06.30
12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 01.30
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी- 01.30
12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 01.00
12426 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-06.00 
22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी- 02.00
12266 जम्मूतवी- दिल्ली सराय रोहिल्ला दुरंतो- 01.10
12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस- 01.00 
12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस- 01.30
22437 प्रयागराज-आनंदविहार एक्सप्रेस- 02.00
12225 आज़मगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस- 01.15
12801 पुरी-निजामुद्दीन पुरूषोत्तम एक्सप्रेस- 01.15
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस- 02.00
12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस- 06.00
12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस-02.00 
12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 02.15
12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस- 02.15
12919 अम्बेडकरनगर-कटरा- 02.00
12779 वास्को-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 02.45
12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 02.00
12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 01.45
12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस- 06.30
12138 फ़िरोज़पुर-मुम्बई एक्सप्रेस-02.00 
12904 अमृतसर-मुम्बई-02.00 
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस- 05.00
12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस- 02.00
15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन ब्रह्मपुत्र मेल- 04.00
12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 02.00

ये खबर भी पढ़ें- Uttarakhand Metro: देहरादून समेत उत्तराखंड के इन 3 शहरों में दौड़ेगी मेट्रो, बनेगा देश का पहला नियो मेट्रो प्रोजेक्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई है कि आने वाले सप्ताह में हल्का से मध्यम कोहरा जारी रहेगा. इसके साथ ही मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.

Trending news