Indian Railway: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, स्वर्ण शताब्दी सहित 12 ट्रेनें फिर रद्द, 48 घंटे कोहरे का रेड अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2034826

Indian Railway: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, स्वर्ण शताब्दी सहित 12 ट्रेनें फिर रद्द, 48 घंटे कोहरे का रेड अलर्ट

Indian Railways Cancelled Trains: कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है. जिसके चलते ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. शुक्रवार को भी गाजियाबाद जंक्शन पर आने वाली डबल डेकर, स्वर्ण शताब्दी सहित 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया,

 

Indian Railway: घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, स्वर्ण शताब्दी सहित 12 ट्रेनें फिर रद्द, 48 घंटे कोहरे का रेड अलर्ट

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ शहर घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. इसका असर आमलोगों के साथ ही ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है. कोहरे के कारण कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. शुक्रवार को भी गाजियाबाद जंक्शन पर आने वाली डबल डेकर, स्वर्ण शताब्दी सहित 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं. 

ये ट्रेनें रद्द
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर रद्द रही. भुज से बरेली की ओर जाने वाली आला-हजरत भी रद्द की गई. गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू भी रद्द की गई. मेरठ सिटी-गाजियाबाद मेमू को भी निरस्त किया गया है. आनंद विहार साप्ताहिक को भी रद्द कर दिया गया. आनंद विहार से सहरसा जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस को भी रद्द रखा गया. गाजियाबाद-मुरादाबाद मेमू भी निरस्त रही. आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया था.

कई ट्रेनें घंटों लेट 
गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू भी रद्द रही. लखनऊ से नई दिल्ली की ओर आने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया था. ऊंचाहार एक्सप्रेस भी निरस्त रही.
इसके अलावा शुक्रवार को गाजियाबाद जंक्शन पर सिक्किम महानंद एक्सप्रेस सवा घंटा, सीमांचल एक्सप्रेस सवा दो घंटा, गोमती एक्सप्रेस सवा आठ घंटा, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दो घंटा, कलिंग उत्कल एक्सप्रेस साढ़े 15 घंटा, चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस सवा 10 घंटा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा, नेताजी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, जम्मू तवी एक्सप्रेस एक घंटा, शालीमार एक्सप्रेस दो घंटा, उज्जैनी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटा की देरी से पहुंचने की संभावना जताई जा रही थी. 

कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से ही यूपी समेत उत्तरी भारत के मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. एक तरफ जहां घने कोहरे और हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 29 दिसंबर की रात से 31 दिसंबर की सुबह तक उत्तर प्रदेश में घना कोहरा रहने की संभावना है  यानी विजिबिलिटी काफी कम रहेगी. 

Trending news