Happy Teacher's Day 2024 Wishes: गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा..शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें ये खास बधाई और शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2410085

Happy Teacher's Day 2024 Wishes: गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा..शिक्षक दिवस पर अपने टीचर को भेजें ये खास बधाई और शुभकामना संदेश

Happy Teacher's Day 2024 Wishes: आज पांच सितंबर को टीचर्स डे मनाया जा रहा है. अगर आप भी अपने शिक्षक को बधाई संदेश देना चाहते हैं तो यहां एक से बढ़कर एक मैसेज दिए गए हैं, जिसे आप अपने टीचर को भेज सकते हैं. 

Happy Teacher's Day 2024 Wishes

Happy Teacher's Day 2024 Wishes: सनातन धर्म में गुरु को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है. शिक्षक एक बच्‍चे के भविष्‍य को उज्‍जवल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. गुरु के सम्‍मान में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. आज यानी गुरुवार को देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है. आप भी अपने टीचर को शिक्षक दिवस पर बधाई और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.   

पांच सितंबर को क्‍यों मनाते हैं शिक्षक दिवस? 
पांच सितंबर को डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन का जन्‍म हुआ था. डॉ. राधाकृष्‍णन एक महान शिक्षक होने के साथ-साथ देश के पहले उपराष्‍ट्रपति और दूसरे राष्‍ट्रपति भी बने. यही वजह है कि हर साल देश में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप भी अपने शिक्षक को कोट्स, मैसेज और खास संदेश भेज सकते हैं. 

भेजें ये खास संदेश
माता देती हैं जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना जीवन, शिक्षक दिवस की बधाई. 

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा, गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार! शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

जीने की कला सिखाते शिक्षक, ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक, पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता, अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक. टीचर्स डे की शुभकामनाएं. 

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः, गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः, गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं. गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम. 

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार. हैप्पी टीचर्स डे 2024!

गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल टीचर्स डे की बधाई! 

रौशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में, ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं, जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर, ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूं. हैप्‍पी टीचर डे 2024. 

अज्ञान का अंधेरा मिटने से जीवन में ज्ञान की रोशनी आई है, गुरु कृपा से मैंने ये अनमोल शिक्षा पाई है. हैप्पी टीचर्स डे. 

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम! हैप्‍पी टीचर्स डे 2024. 

क्या दूं गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं. चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूं. हैप्पी टीचर्स डे 2024. 

वह दिन बड़े सुहाने थे, जब आप हमें पढ़ाते थे, आपने खूब कराई पढ़ाई, आपको टीचर्स डे की हार्दिक बधाई , हैप्पी टीचर्स डे 2024

 

यह भी पढ़ें : Somvati Amavasya 2024: सोमवती अमावस्या पर कितने घंटे का शुभ मुहूर्त? शिव योग और सिद्धि योग में करें पूजा, दान पुण्य

यह भी पढ़ें : इस सप्ताह हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Trending news