पांच हजार लेते धरा गया गोंडा का घूसखोर लेखपाल, वायरल हुआ वीडियो तो एसडीएम ने लिया एक्शन
Advertisement

पांच हजार लेते धरा गया गोंडा का घूसखोर लेखपाल, वायरल हुआ वीडियो तो एसडीएम ने लिया एक्शन

Gonda news: यूपी के गोंडा जिले में लेखपाल ने जमीन पैमाइश के बदले पीड़ित से दस हजार रुपये की मांग की थी. उसने घूस की आधी रकम मिलने के बाद नाप जोख नहीं की.

Lekhpal news

Gonda news: गोंडा जिले में लेखपाल के द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया.  इसमें लेखपाल पांच हज़ार रुपये लेते हुए नजर आया. मौके पर ही एसडीएम ने लेखपाल रवि सिंह को निलंबित कर दिया.  

5000 रिश्वत का वीडियो वायरल
गोंडा के करनैलगंज थाना से एक गांव के लेखपाल, जमीन की पैमाइश को लेकर  5000 की रिश्वत लिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लेखपाल का रिश्वत लेना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वायरल वीडियो में लेखपाल रिश्वत को गिनकर जेब में रखता हुआ दिखाई दिया है.  हालांकि ग्राम पंचायत पहाड़पुर से जुड़े इस मामले का  फुटेज वायरल होने के बाद मौक़े पर ही एस डी एम ने लेखपाल रवि सिंह को निलंबित कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि रवि सिंह ने जमीन पैमाइश के लिए 10 हज़ार रुपए रिश्वत के मांगे थे, हमने उन्हें 5 हज़ार रुपए भी दिए. इसके बावजूद लेखपाल ने जमीन मापने से इंकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code: क्या है समान नागरिक संहिता?, 1962 से भारत के इस राज्य में लागू है

Trending news