Advocate Strike: यूपी में आज वकीलों की हड़ताल, इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत कई बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2499388

Advocate Strike: यूपी में आज वकीलों की हड़ताल, इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत कई बार एसोसिएशन ने दिया समर्थन

Advocate Strike in UP: उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी आज ज्यादातर जिलों में वकीलों की हड़ताल बुलाई गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन के अलावा कई अन्य बड़ी बार एसोसिएशन ने इसको समर्थन दिया है. 

 

 

Advocate Strike in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सोमवार यानी आज वकीलों की हड़ताल रही है, लिहाजा अगर किसी अदालती कामकाज के लिए आप कोर्ट जाने वाले हों तो संभलकर ही निकलें. इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी सोमवार को न्यायिक कामकाज नहीं हुआ. हाईकोर्ट के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे. गाजियाबाद में वकीलों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कामकाज भी नहीं हुआ. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने हड़ताल पर रहने का फैसला लिया था. हाईकोर्ट के वकीलों के हड़ताल से वादकारियों को दिक्कतें होने के आसार थे. 

हड़ताल कर रहे वकीलों की मांगे 
राज्य के वकीलों द्वारा प्रदेशव्यापी विरोध के चलते काम नहीं करने की हड़ताल है. विरोध प्रदर्शन करते हुए वकीलों ने 3 मांगे भी रखी हैं. पहली मांग में उन्होंने गाजियाबाद जिला कोर्ट के जज अनिल कुमार को बर्खास्त करने के साथ लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसके साथ गाजियाबाद बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर करते केस की जांच SIT से करवाने की भी मांग की है. आपको बता दें कि यूपी बार काउंसिल की टीम पूरे मामले की जांच करने के लिए सोमवार को गाजियाबाद पहुंचेगी. वहीं तीसरी मांग में विरोध कर रहे वकीलों ने लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों को 2-2 लाख रुपये की मदद मांगी है. 

बीते मंगलवार का है मामला
दरअसल पूरा मामला बीते मंगलवार का है. जहां गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों ने हंगामा किया था. इसके पीछे का कारण पुलिस द्वारा वकीलों पर किया गया लाठीचार्ज बताया गया था. हालांकि पुलिस ने बाद में बताया था कि वकीलों ने मिलकर जिला जज के साथ बदसलूकी की थी. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग किया था. लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस चौकी को फूंक दिया था. 

क्या था पूरा मामला
मंगलवार 29 अक्टूबर के दिन गाजियाबाद जिला कोर्ट में लगभग दोपहर 12 बजे कुछ वकीलों और जिला जज में एक मामले को लेकर विवाद हो गया था. देखते ही देखते वह विवाद नोकझोंक में बदल गया था. जिसके बाद हालात कुछ ज्यादा बिगड़ते देख जज ने पुलिस को बुला लिया था. हालांकि पुलिस मामला शांत करवाने आई थी. लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि जजों से हटकर पुलिस और वकीलों के बीच तनातनी शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर लाठीचार्ज कर दिया था. 

वकीलों की हड़ताल
इस पूरे विवाद के बाद से ही वकील हड़ताल पर थे. तो वहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुलिस चौकी को फूंकने के मामले में पूर्व जिला बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव सहित 50 अज्ञात वकीलों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों में वकीलों पर तोड़फोड़, पथराव, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आगजनी जैसे संगीन आरोप लगाए गए थे. 

और पढ़ें - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज वकीलों की हड़ताल, गाजियाबाद कोर्ट में लाठीचार्ज का विरोध

और फढ़ें - गाजियाबाद कोर्ट में जज से बदसलूकी, वकीलों पर चली लाठियां, वकीलों ने चौकी फूंकी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news