Vigilance Raid: विजिलेंस टीम ने नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र यादव के ठिकानों पर छापेमारी की. कई ठिकाने टीम द्वारा खंगाले गए हैं.
Trending Photos
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. विजिलेंस ने शनिवार को पूरी टीम के साथ इस छापेमारी का कार्रवाई को अंजाम दिया है. रवींद्र सिंह यादव के नोएडा स्थित आवास के साथ ही इटावा के स्कूल पहुंची जहां बहुत देर तक छानबीन की गई. जानकारी दे दें कि रवींद्र यादव (OSD Ravindra Singh Yadav) मौजूदा समय में निलंबित चल रहे हैं. उन्हें 13 फरवरी 2023 को सस्पेंड किया गया था.
रवींद्र सिंह यादव का निलंबन
लखनऊ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के ओएसडी रविंद्र सिंह यादव को आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित कर दिया था. ओएसडी के खिलाफ मंत्री ने विभागीय जांच का भी आदेश दिया. वहीं, जांच में पाया गया कि रविंद्र को 94 लाख 49 हजार 888 रुपये की आय राजकीय सेवा में आने की तारीख 1 जनवरी, 2005 से 31 दिसंबर, 2018 तक हुई. दूसरी ओर 2 करोड़ 44 लाख 38,547 रुपये खर्च हुए. इस तरह 1 करोड़ 49 लाख 88,959 रुपये ओएसडी ने अधिक खर्च किए और तो और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी वो किसी तरह का सबूत नहीं दे सके. विजिलेंस के मुताबिक रविंद्र यादव पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपत्ति है.
अकूत संपत्ति के बारे में
छापेमारी में जानकारी मिली कि रवींद्र के पास नोएडा में 3 मंजिला मकान है जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है. इतना ही नहीं घर में 37 लाख रुपये के सुख-सुविधाओं का सामान और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगी हैं. छापेमारी में जो संपत्ति बरामद हुई उसमें 62 लाख 44 हजार के जेवरात हैं. दो लाख 47 हजार रुपये की नकदी भी पाई गई है.
घर से मिले महत्वपूर्ण कागजात
टीम रवींद्र के घरवालों से पूछताछ कीक गी जिसके विदेश यात्रा से लेकर अन्य कई तरह की जानकारी जुटाई जा रही है. घर से बरामद इनोवा व क्विड कार की भी जानकारी ली गई. इसके अलावा अलग अलग बैंकों में छह खातों, पॉलिसियों के साथ ही निवेश से जुड़े अभिलेख मिले हैं.
और पढ़ें - कॉल सेंटर के नाम पर ठगी का धंधा, अमेरिकियों को बनाते थे शिकार, 76 आरोपी दबोचे गए
और पढ़ें - नोएडा में 25 सालों के भूमि अधिग्रहण का सच सामने आएगा,1-1 इंच जमीन के सर्वे से हड़कंप
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड