UP Government Scheme: एनसीआर के जिलों में रहने वाले पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को हर महीने को पोषण भत्ता देने की घोषणा की है. इस योजना का उद्देश्य प्रदूषण और निर्माण कार्यों पर लगे प्रतिबंध से प्रभावित श्रमिकों को आर्थिक राहत प्रदान करना है.
Trending Photos
UP Government New Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीआर क्षेत्र के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए एक राहत योजना का ऐलान किया है. इसके तहत इन श्रमिकों को 1,000 रुपये प्रति माह का पोषण भत्ता दिया जाएगा. यह धनराशि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण (बीओसीडब्ल्यू) बोर्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी. योजना का लाभ लगभग पांच लाख श्रमिकों को मिलेगा, जिसके लिए सरकार 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
कब शुरू होगा वितरण?
योजना के तहत 18 नवंबर तक पंजीकृत श्रमिकों को चार सप्ताह का भत्ता दिया जाएगा. फिलहाल, पहले दो सप्ताह की धनराशि श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने श्रमिकों की आर्थिक पर क्या कहां?
एनसीआर क्षेत्र में हाल ही में बढ़े प्रदूषण के कारण सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्य बंद होने से प्रभावित श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार को पोषण भत्ता प्रदान करने का आदेश दिया था.
प्रमुख जिलों में पंजीकृत श्रमिकों की संख्या
गाजियाबाद: 46,016
गौतमबुद्ध नगर: 15,356
मेरठ: 1,42,254
हापुड़: 36,962
बुलंदशहर: 42,189
बागपत: 24,553
मुजफ्फरनगर: 1,09,924
विशेष कैंपों का आयोजन
बीओसीडब्ल्यू बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज ने एनसीआर के विकास प्राधिकरणों को पत्र लिखा. इस दौरान निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों के पंजीकरण और नवीनीकरण के लिए विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. कैंपों के आयोजन में श्रम विभाग का सहयोग लिया जाएगा.
इसे भी पढे़: Noida Metro: व्हाट्सऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट.. यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज, जानें पूरा प्रोसेस
Noida News: नोएडा-गाजियाबाद के मेट्रो यात्री परेशान, DMRC की केबल हुई चोरी तो थमी रफ्तार
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Greater Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!