Noida Metro: व्हाट्सऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट.. यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज, जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2547948

Noida Metro: व्हाट्सऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट.. यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज, जानें पूरा प्रोसेस

Noida Metro Ticket: नोएडा मेट्रो ने व्हाट्सऐप के जरिए टिकट बुकिंग शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है.  यात्रियों को एक विशेष नंबर पर मैसेज भेजकर टिकट बुक करने सुविधा दी जाएगी. आइए आपको बताते हैं कब तक शुरू कर दिया जाएगा?

 

Noida Metro WhatsApp Ticket Booking, AI Photo

Noida Metro: नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (एक्वा लाइन) के यात्रियों के लिए एक नई डिजिटल सुविधा शुरू होने जा रही है. जनवरी 2025 से यात्री व्हाट्सऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकेंगे. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इस योजना की तैयारी तेज कर दी है.

कैसे काम करेगी यह सुविधा?
एनएमआरसी एक विशेष व्हाट्सऐप नंबर जारी करेगा, जिसे यात्री अपने फोन में सेव कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए यात्री इस नंबर पर "हाय" लिखकर मैसेज भेजेंगे.  इसके बाद
भाषा चयन का विकल्प मिलेगा.
गंतव्य स्टेशन और टिकट की संख्या का चयन करना होगा.
यूपीआई, डेबिट कार्ड आदि के जरिए भुगतान करना होगा.
भुगतान पूरा होने पर यात्रियों को क्यूआर कोड मिलेगा.

इस क्यूआर कोड को मेट्रो स्टेशन के एएफसी गेट पर स्कैन कर प्रवेश किया जा सकेगा. 

हालिया सुधार और सुविधाएं
एनएमआरसी ने हाल ही में सभी 21 स्टेशनों पर टोकन वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाई हैं.
अब यात्री काउंटर, टीवीएम और मोबाइल ऐप से भी टिकट बुक कर सकते हैं.

डिजिटल टिकटिंग के फायदे
नगद लेनदेन की आवश्यकता नहीं होगी. 
टिकट खरीदने की प्रक्रिया तेज और सरल होगी.
लंबी लाइनों से बचा जा सकेगा.

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस सुविधा को जल्द से जल्द लागू किया जाए.  यह पहल मेट्रो यात्रा को अधिक सुविधाजनक और आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. 

इसे भी पढे़; 
Noida News: नोएडा-गाजियाबाद के मेट्रो यात्री परेशान, DMRC की केबल हुई चोरी तो थमी रफ्तार

इसे भी पढे़;  

फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट से न्यू नोएडा सिटी तक खतरे में... किसानों की नई मांगों से चिंता में यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest  Greater Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news