Uttrakhand News: उत्तराखंड में खिलाड़ियों को आरक्षण का रास्ता साफ, धामी सरकार ने सदन में पेश किया बिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2132839

Uttrakhand News: उत्तराखंड में खिलाड़ियों को आरक्षण का रास्ता साफ, धामी सरकार ने सदन में पेश किया बिल

Dehradun News: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट सत्र के दूसरे दूसरे दिन बुधवार को सदन में पांच विधेयक पेश किए. इसमें क्षैतिज आरक्षण विधेयक शामिल है, जिसके तहत खिलाड़ियों को नौकरी में कोटे का प्रावधान है.

pushkar singh dhami

Dehradun News: उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट पेश करने के दूसरे दिन सदन में 05 विधेयक पेश किए . वहीं राजभवन से मंजूरी के बाद 13 विधेयक कानून बन गए हैं. इसमें क्षैतिज आरक्षण विधेयक भी शामिल है, जिसमें खिलाड़ियों को नौकरी में कोटे का प्रावधान है. सरकार ने इस बार 89000 करोड़ का बजट पेश किया है.

बजट के बाद सदन में पेश हुए ये 05 विधेयक
01.उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण (संशोधन) विधेयक
02.उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक
03.उत्तराखंड लोक सेवा (कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 
04.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 (संशोधन) विधेयक
05.उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक

ये 13 बने नये कानून
01. उत्तराखंड सड़क संरचना सुरक्षा (संशोधन) विधेयक
02.उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुदान (संशोधन) विधेयक
03.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम (संशोधन) विधेयक
04.उत्तराखंड विनियोग अधिनियम (निरसन) विधेयक
05.उत्तराखंड माल और सेवाकर (संशोधन) विधेयक
06.उत्तराखंड संयुक्त (प्रांतीय रक्षक दल अधिनियम) 1984 संशोधन विधेयक
07.उत्तराखंड विनियोग विधेयक
08.उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक 2023
09.वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
10.उत्तराखंड निवेश और आधारित (संरचना विकास और विनियमन) विधेयक 2023
11.उत्तराखंड निरसन विधेयक 
12.आम्रपाली विश्वविद्यालय विधेयक 2021 
13.उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि अधिनियम 1974 (संशोधन) विधेयक

उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपना 2024-25 का बजट मंगलवार को पेश किया हैं. सरकार ने 89000 करोड़ का बजट इस बार पेश किया है. पिछले साल की तुलना में इस बार का बजट 15 फीसदी अधिक है.

धामी सरकार का कहना है कि यह बजट हर एक वर्ग को देखकर बनाया गया हैं. पूरे प्रदेश की जनता को ध्यान में रखकर इस बजट को तैयार किया गया हैं. वहीं विपक्ष ने बजट को निराधार बताया है.

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Budget 2024: धामी सरकार से किसे क्या सौगात मिली? पढ़िए बजट से जुड़ी खास बातें

 

Trending news