Dehradun Hindi News: मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड हवाई संपर्क योजना के तहत विमान सेवा का वर्चुअल उद्घाटन किया. इससे पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
Trending Photos
Dehradun News: उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के अंतर्गत राज्य के लिए तीन नई हवाई सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया. इन सेवाओं में देहरादून से उत्तरकाशी और चमोली के गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा तथा दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. अब देहरादून से जोशियाडा (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) की यात्रा केवल 40 और 50 मिनट में पूरी की जा सकेगी. इससे पहाड़ी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जा रहा है. जिनमें से 10 पर हवाई सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि हवाई यात्रा की सुविधा से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बल्कि स्थानीय व्यवसाय, होमस्टे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
सहस्त्रधारा-गौचर हेलीकॉप्टर सेवा
यह सेवा 50 मिनट की यात्रा होगी और सहस्त्रधारा से सुबह 9:30 बजे गौचर के लिए रवाना होगी. इसका किराया 3,000 रुपये होगा, जो 20 नवम्बर के बाद बढ़कर 3,600 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएगा.
सहस्त्रधारा-जोशियाडा हेलीकॉप्टर सेवा
यह सेवा 40 मिनट की होगी और सुबह 12 बजे जोशियाडा के लिए रवाना होगी. इसका किराया 3,000 रुपये रहेगा, जो 20 नवम्बर के बाद 3,300 रुपये हो जाएगा.
दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा
इस विमान सेवा में लगभग 1 घंटा 25 मिनट का समय लगेगा. इसकी यात्रा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. इसका किराया 2,499 रुपये प्रति व्यक्ति है, जो 16 नवम्बर से बढ़कर 6,999 रुपये हो जाएगा.
इसे भी पढे़: 25 साल का हुआ उत्तराखंड, देश के उत्तरी पहाड़ों इलाकों से कैसे बना उत्तरांचल और फिर उत्तराखण्ड
इसे भी पढे़: Uttarakhand News: उत्तराखण्ड को दिल्ली में मिला अपना घर, इमारत देख आएगी पहाड़ों की याद