Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2514415
photoDetails0hindi

मेरठ से ज्यादा दूर नहीं ये हिल स्टेशन, शादी-ब्याह से हनीमून के लिए प्रेमी जोड़ों की पहली पसंद

शादी के बाद हनीमून पर जाने का ट्रेंड आजकल तेजी से चल पड़ा है. शादी के बाद कपल्स हनीमून का प्लान करते हैं जहां एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें. हनीमून का प्लान समय, पैसा  देखकर भी किया जाता है. 
 
 
 

शानदार जगहें

1/11
शानदार जगहें
शादी के बाद लोग ऐसी जगहों पर जाना पसंद करते हैं जहां उन्हें एक दूसरे का साथ मिले और साथ में सुंदर जगहों पर घूमने जाने का मौका मिले.     

हनीमून प्लान

2/11
हनीमून प्लान
अगर आपकी भी शादी होने जा रही है और ठंड के मौसम में आप हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों पर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं.

बर्फबारी का आनंद

3/11
बर्फबारी का आनंद
सर्दियों में अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो आप उत्तराखंड की कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.औली, देहरादून, जिम कॉर्बेट, कौसानी, मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, बिनसर, अल्मोड़ा, लैंसडाउन और धनौल्टी इनमें से किसी जगह पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. 

हनीमून का ट्रेंड

4/11
हनीमून का ट्रेंड
आजकल विवाहित जोड़ा ऐसी जगह की तलाश में होता है जहां जाने में ज्यादा वक्त भी ना लगे और जो जगह उनके बजट में भी हो. इसके अलावा वहां पर ज्यादा भीड़ भी न हो.

हनीमून पर पत्नी के साथ कहां जाएं?

5/11
हनीमून पर पत्नी के साथ कहां जाएं?
आप चाहते हैं कि ज्यादा भीड़ भाड़ के इलाके में न जाएं तो इसके लिए हम कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ टाइम बिता सकते हैं.

भूलिए मसूरी...

6/11
भूलिए मसूरी...
मसूरी में काफी भीड़ रहती है और यहां पर न्यूली वेड कपल्स हनीमून के लिए आते हैं. यहां आपको शांति नहीं मिलेगी. आप मसूरी की जगह उसी के पास में बसे बेहद प्यारे हिल स्टेशन का रुख कर सकते हो. आइए जानते हैं....

खिरसू

7/11
खिरसू
खिरसू मसूरी से 170 किलोमीटर दूर स्थित है. ये  सुंदर और शांति से भरा हिल स्टेशन है. आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ शांति और सुकून के साथ पल बिता सकते हैं.

हरसिल

8/11
हरसिल
हरसिल बहुत खूबसूरते हैं. यहां पर बहुत कम भीड़ होती है. मसूरी से हरसिल की दूरी लगभग 185 किलोमीटर है. चारों ओर हरे-भरे पहाड़, घने जंगल और खूबसूरत नदियां हरसिल की ये खासियत है. 

कौसानी

9/11
कौसानी
कौसानी बहुत खूबसूरत जगह है. यहां का दृश्य मन को मोहने वाला होता है.  हनीमून पर यहां आना आपको रोमाटिंक माहौल देगा. मसूरी से कौसानी की दूरी लगभग 313 किलोमीटर है.

कैसे जाएं

10/11
कैसे जाएं
दिल्ली से मसूरी तक सड़क मार्ग से दूरी करीब 282 कि. मी. है. देहरादून और मसूरी के बीच की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है और इस मार्ग से लगभग 1 घंटे 10 मिनट में तय की जा सकती है.

डिस्क्लेमर

11/11
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.