दिल्ली-नोएडा से बस 3 घंटे दूर यहां मनाएं दिवाली की लंबी छुट्टियां, मिलेगा तिब्बत जैसा मजा
Diwali Long Weekend 2024: दिवाली लॉन्ग वीकेंड को यूटलाइज करें और उत्तराखंड की इन हंसी वादियो में घूमे और आनंद उठाएं. ये जगहें दिल्ली-नोएडा से ज्यादा दूर नहीं है . आप दो दिन में अपनी ट्रिप पूरी कर लेंगे.
दिवाली पर लंबा वीकेंड हैं. आप अपने परिवार, दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. आप भी कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो उत्तराखंड चले आइए. आप यहां पर एक से एक टूरिस्ट प्लेस में जाकर फुल मौज मस्ती कर सकते हैं.
घूमने की जगहें
2/11
उत्तराखंड के देहरादून और ऋषिकेश में बहुत सी घूमने की जगहें हैं. राजधानी देहरादून के पास भी बहुत सी जगहें हैं. आप यहां पर खूब मस्ती कर सकते हैं.
बेहतरीन जगहें
3/11
मसूरी, बुद्ध मंदिर, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, खलंगा वार मेमोरियल और मालसी डियर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों पर आ सकते हैं.
मसूरी
4/11
देहरादून ही नहीं बल्कि देशभर के मशहूर हिल स्टेशन में शुमार मसूरी पहाड़ों की रानी कही जाती है. क्योंकि यह ब्रिटिश काल से ही पर्यटकों के लिए आकर्षक केंद्र रही है.
ये हैं जगहें
5/11
अगर आप मसूरी घूमने के लिए आते हैं तो केंपटी फॉल ,कंपनी गार्डन, जॉर्ज एवरेस्ट, दलाई हिल्स जैसे बेस्ट डेस्टिनेशन खूबसूरत से नजरों के साथ आपका इंतजार कर रही है.
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट
6/11
आम पर्यटकों से लेकर फिल्म निर्माताओं तक देहरादून में सबसे ज्यादा पसंदीदा डेस्टिनेशन भारतीय वन अनुसंधान यानी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट है, जो 2000 एकड़ में फैला हुआ है. अंग्रेजी शासन काल में साल 1878 में अंग्रेजों ने इसे वन विद्यालय के रूप में विकसित किया था, जिसका नाम इंपीरियल वन अनुसंधान था. बाद में यह भारत का सबसे बड़ा वन अनुसंधान केंद्र बन गया.
क्लमेंटटाउन क्षेत्र
7/11
अगर आप तिब्बत जैसी लोकेशन चाहते हैं तो आप राजधानी देहरादून के क्लमेंटटाउन क्षेत्र में आ सकते हैं. यहां मौजूद बुद्ध मंदिर भारत ही नहीं विदेशों के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है. इसे मिन्ड्रोलिंग मॉनेस्ट्री के नाम से भी जाना जाता है.
मालसी डियर पार्क
8/11
अगर आप अपने बच्चों के साथ जो घूमना चाहते हैं तो देहरादून का देहरादून जू यानी मालसी डियर पार्क घूम सकते हैं. यहां देश - विदेश से एनिमल और बर्ड लवर्स घूमने के लिए आते हैं. यह प्राणी उद्यान 25 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है. जहां दो सींग वाले हिरण , नीलगाय, तेंदुआ, मगरमच्छ , मोर, शुतुरमुर्ग जैसी कई प्रजातियां मिल जाती हैं.
खलंगा वार मेमोरियल
9/11
देवभूमि उत्तराखंड खूबसूरत वादियां, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अपने ऐतिहासिक स्थानों के लिए भी मशहूर है .विशेषतौर पर यहां कई इतिहास की निशानियां मौजूद हैं. इनमें से एक खलंगा वार मेमोरियल है. यह गोरखाली वीरों की बहादुरी की निशानी है, जिन्होंने अंग्रेजी सैनिकों को धूल चटाई थी.
मनाली
10/11
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित मनाली एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है जो दिल्ली के ही पास है. यहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे. यह रोमांच पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है और यहां ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर राफ्टिंग, जोरबिंग, स्नो स्कूटरिंग और रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटी में भी शामिल हुआ जा सकता है.
कौसानी
11/11
कौसानी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का एक हिल स्टेशन और छोटा सा गांव है. वीकेंड में घूमने आने वालों की ये पसंदीदा जगह है. हिमालय की चोटियों के भव्य नजारे और बेहतरीन मौसम के बीच दिवाली हॉलीडे के लिए बेस्ट है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.