उत्तरकाशी से यमुनोत्री तक जमकर बर्फबारी, होटल-रेस्तरां वालों के चेहरे खिले, टूरिस्ट भी कर लें तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550358

उत्तरकाशी से यमुनोत्री तक जमकर बर्फबारी, होटल-रेस्तरां वालों के चेहरे खिले, टूरिस्ट भी कर लें तैयारी

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हैं. उत्तरकाशी से लेकर चकराता और पिथौरागढ़ में बर्फ की चादर सी बिछी दिखाई दी. कई जगहों पर रिमझिम बारिश से कड़के की ठंड ने दस्तक दे दी है.

uttarakhand snowfall

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड  में भी मौसम का मिजाज लंबे समय बाद बदला है. उत्तरकाशी से लेकर चकराता और यमुनोत्री तक प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा देहरादून समेत कई जगहों पर रिमझिम बारिश भी हुई. निचले इलाकों में रात को हल्की बारिश होने से कड़के की ठंड ने दस्तक दे दी है. लंबे समय से बारिश और बर्फबारी न होने से सूखे जैसे हालात बन गए थे. लेकिन अब उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और साथ ही बर्फबारी होने से पर्यटकों के भी चेहरे खिल उठे हैं.

उत्तरकाशी में सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तरकाशी जनपद में कल देर रात अचानक मौसम का मिजाज बदला और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गंगोत्री, यमुनोत्री ,हर्षिल आदि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जनपद के निचले क्षेत्र में रात्रि को हल्की बारिश होने से जनपद में कड़के की ठंड ने दस्तक दे दी है। लंबे समय से जनपद में बारिश और बर्फबारी न होने से जिले में सूखे जैसे हालात बन गए थे. लेकिन अब उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और साथ ही बर्फबारी होने से पर्यटकों के भी चेहरे खिल उठे हैं.

बागेश्वर में बिछी चांदी सी चादर
बागेश्वर के उच्च हिमालीय क्षेत्र में मौसम का पहला हिमपात हुआ है, जिससे निचले क्षेत्रों में भी बर्फ़ीली हवायें चलने से ठंड में इजाफा हुआ है और जिले के अधिकतर स्थानों में टेम्परेचर माइंस डिग्री में पहुंच गया है, उच्च हिमालीय क्षेत्र खाती, बाछम, किलपारा, बदियाकोट, लीती, गोगिना और शामा क्षेत्रों में बीती रात से बर्फ गिर रही हैं, बर्फ गिरने से पूरा क्षेत्र चांदी सा दमक रहा है.लम्बे समय से बर्फ विहीन पहाड़ अब ग्रामीणों के साथ ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहें हैं.

चकराता में भी पर्यटकों के खिले चेहरे
मशहूर पर्यटक स्थल चकराता में पहली बर्फ़बारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. प्रदेश में निचले इलाकों में जहां देर रात रिमझिम हल्की बारिश से मौसम सुहावना हुआ. वहीं चकराता की ऊँची चोटियों पर देर शाम सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. चकराता के लोखंडी क्षेत्र में सुबह उठते ही लोगो के सामने बर्फ़बारी का मनमोहक मंजर था.पहली बर्फ़बारी से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं. 

उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फबारी के बाद यहाँ भारी संख्या में पर्यटक बर्फ़बारी का लुफ्त उठाने पहुंचेंगे. जौनसार बाबर में देवबंद , मुंडाली ,लोखंडी , खडम्बा , बुधेर सहित लगभग सभी ऊँची चोटिया बर्फ से सफ़ेद हो चुकी हैं , मुख्य चकराता बाजार में फिलहाल हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. लेकिन उम्मीद है कि बहुत जल्द अच्छी बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा.

मौसम विभाग द्वारा पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार 8 और 9 तारीख को हल्की बूंदाबांदी के साथ उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात होने की बात कही गई थी जो सच साबित हुई. कल देर शाम केदारनाथ के आसपास की पहाड़ियों पर तुंगनाथ की पहाड़ियों पर मध्यमेश्वर घाटी में उच्च हिमालय क्षेत्र में -हल्की बर्फबारी के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. निचले इलाकों में हल्की बूंदा बांदी हुई लेकिन एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. केदारनाथ में भी हल्की बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. लं

पिथौरागढ़ में दिखी बर्फ की चादर
पिथौरागढ़ मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया बारिश व बर्फ का अलर्ट भी सटीक साबित हुआ. जिले में सुबह से ही रीमजिम बारिश शुरू हो गयी. काफी समय से बारिश ना होने से मौसम काफी सुस्क बना हुआ था, बारिश होने से मौसम में नमी आ गयी है और किसानों की फसलों को भी काफी राहत मिली है. सुबह ही रिमझिम बारिश होने से स्कूली बच्चे और लोग बरसाती और छाता में स्कूल जाते हुए नजर आए, बारिश होने से पहाड़ों में मौसम काफी सर्द हो गया है. लोगों के जैकेट और स्वेटर पहने हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - नोएडा से श्रावस्ती तक UP के 43 जिलों में बारिश का अलर्ट,शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार

 

Trending news