Meerut News: मुंबई-मेरठ से लेकर बिजनौर-हरिद्वार तक... कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स के कैसे करीब पहुंची यूपी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552070

Meerut News: मुंबई-मेरठ से लेकर बिजनौर-हरिद्वार तक... कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपर्स के कैसे करीब पहुंची यूपी पुलिस

Meerut Latest News In Hindi: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग के मामले में जल्दी ही बड़ा खुलासा हो सकता है. फिल्मी किडनैपिंग के तार अब बिजनौर से लेकर मेरठ तक जुड़ते दिख रहे हैं.

sunil pal

मेरठ: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल की किडनैपिंग के मामले के तार खुलते जा रहे हैं. मुंबई से आए सुनील की हरिद्वार हाईवे पर हुई फिल्मी किडनैपिंग के तार अब बिजनौर और मेरठ से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालते हुए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के करीब है. जल्द ही इस बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है.

50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपिंग कांड मामले में अब मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क साधा है. मामले की जांच और किडनैपिंग की गुत्थी सुलझाने के लिए मेरठ पुलिस ने कई टीम बनाई है. मेरठ पुलिस ने मुंबई पुलिस से विधिवत विवेचना की रिपोर्ट की भी मांग की है. शरार्फ कारोबारी के साथ ठगी करने वाले तथाकथित किडनैपर्स की तलाश में फिलहाल पुलिस जुटी हुई है. ठगी के खुलासे के लिए 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा चुका है. एसएसपी मेरठ भी मामले की मॉनिटरिंग करीब से कर रहे हैं. 

कार चालक फिलहाल हिरासत में
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर मामले की जांच और बदमाशों की घेराबंदी में 10 टीमें लगी हैं. जानकारी है कि आरोपी अपने घर और अन्य ठिकानों पर नहीं मिले. एसएसपी ने कहा है की जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. दिल्ली से हरिद्वार के लिए सुनील पाल को लेकर चलने वाले कार चालक को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में जानकारी मिली है कि बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास भी बदमाश पहुंचे थे, बदमाश ने हालांकि कोई खरीदारी नहीं की. दो दिसंबर को यह वारदात हुई जिसे लेकर मीडिया में केस आने के बाद  मेरठ पुलिस अलर्ट हुई. लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने इससे पहले पुलिस को खाता फ्रीज होने के भारे में शिकायत कर दी थी.

फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
पुलिस मामले में कई बिंदुओं को लेकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस को आरोपियों के साथ ही चालक के संबंध में सुराग हासिल हुए. जानकारी है कि सराफ के सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों के चेहरे साफ दिख रहे हैं. फुटेज को आसपास के जिले के साथ ही थानों पर भेज दिया गया है. आरोपियों की फुटेज सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई है. सराफ के यहां जाकर भी पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ भी की है. बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने के बाद पुलिस को आरोपियों के संबंध में कई ठोस सुराग भी मिले हैं. वहीं दिल्ली से मेरठ आती रास्तों पर जो भी पुलिसकर्मियों और गश्ती वाहन तैनात थे उनकी जानकारी भी अधिकारियों ने जुटाई है. इन पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों ने सख्त नाराजगी जताई है. 

और पढ़ें - शख्स बहन के साथ कर रहा था यह काम, मां-दादी ने रोका तो कर दी उनकी हत्या

और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news