CM Yogi Noida Visit: शुक्रवार को एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंचे. इसके बाद वो तीनों प्राधिकरण के साथ बैठक की.
Trending Photos
CM Yogi Noida Visit : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर थे. यहां बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे. इसके बाद वह जिले के तीनों प्राधिकरण के अफसरों संग बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर आमजन की समस्याओं और बायर्स की समस्या को लेकर चर्चा की. सीएम योगी ने कहा कि इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए.
इतना ही नहीं सीएम योगी ने अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि शहर की समस्याओं का धरातल पर समाधान हो, ऐसा न हो कि कागजों पर समस्याओं का निस्तारण दिखा दिया जाए और समस्या जस की तस बनी रहे. अगर ऐसा हुआ और कोई अफसर जांच में गलत पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. बैठक में सीएम योगी ने तीनों प्राधिकरणों के सीईओ से नई और पुरानी परियोजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की.
इससे पहले सीएम योगी सुबह करीब 11:30 बजे ग्रेटर नोएडा में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिए. सीएम योगी सुबह 10:45 बजे दिल्ली से हेलिकॉप्टर से रवाना हुए. ग्रेनो के बैनेट यूनिवर्सिटी में बने अस्थाई हेलीपैड पर 11:15 बजे पहुंचे. 11:25 बजे यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद 1 बजे तक इन कार्यक्रम में उपस्थित रहे. 1:05 मिनट पर वापस हेलीपैड पहुंचे और फिर 1:10 बजे यहां से प्रस्थान कर गए. 1:20 बजे गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हेलीपैड पर उतरे यहां से 1:25 बजे हेलीकॉप्टर से उतरकर 1:30 बजे जीबीयू के सभागार में बैठक की. जहां पर 3:30 बजे जनपद के तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों और सीईओ मौजूद रहे. सीएम योगी ने जिले में कानून व्यवथा को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री बेहतर कानून व्यवस्था को कायम करने के लिए भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
गुरुवार को सीएम योगी अमित शाह- जेपी नड्डा से की मुलाकात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंच. जहां शाम को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर लखनऊ में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. चर्चाओं का बाजार गरमा गया है. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की योजनाओं पर काम कर रहे हैं.