CBSE Board Exam Schedule 2023-24: सीबीएसई 10वीं/12वीं के बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें कब से कब तक चलेगी परीक्षा
Advertisement

CBSE Board Exam Schedule 2023-24: सीबीएसई 10वीं/12वीं के बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, जानें कब से कब तक चलेगी परीक्षा

CBSE Board Exam Schedule 2023-24: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं/12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आइये जानते हैं सत्र 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षा कब होनी है? 

CBSE BOARD DATE SHEET

CBSE Board Exam Schedule 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसकी जानकारी एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने नोटिस जारी करते हुए दी. 

नोटिस के मुताबिक,"सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है."नोटिस में आगे कहा, "एग्जाम आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें निर्धारित करें."

fallback

2023 में 14 फरवरी से शुरू हुई थीं परीक्षाएं
इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी, 2023 को शुरू हुई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई थी. जबकि 12वीं की 5 अप्रैल तक चली थीं. इस साल सीबीएसई बोर्ड में कुल 38,83,710 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 16,96,770 परीक्षार्थी 12वीं और 21,86,940 स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं के थे. बात करें पासिंग प्रतिशत की तो कक्षा 10 के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा जबकि कक्षा 12 के 87.33% छात्रों ने परीक्षा पास की थी. 

खोजो तो जानें: कपड़ों के बीच कहीं तो छिपी है शैतान बिल्ली, ढूंढ लिया तो समझें बाज सी तेज हैं नजरें

घी से दुश्मनी ठीक नहीं, रोटी में घी लगाकर खाने के ये 10 फायदे आज ही जान लो

WATCH: दिहाड़ी मजदूर और फेहरी वालों को सरकार दे रही 3 हजार रुपये की पेंशन, जल्दी से ऐसे करें आवेदन

Trending news