Bareilly News: बरेली में यूपी रोडवेज को संविदा चालकों की भर्ती के लिए एक मेले का आयोजन किया जाएगा. चार सदस्यीय कमेटी इस भर्ती प्रक्रिया को अंजाम देगी. यह कदम चालकों की भारी कमी को दूर करने के तहत उठाया गया है. आइए आपको बताते हैं यूपी में कहां-कहां होगा इसका आयोजन......
Trending Photos
Bareilly News: उत्तर प्रदेश रोडवेज ने बरेली क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती के लिए 2 दिसंबर को मेला आयोजित करने की घोषणा की है. इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य चालकों की कमी को पूरा करना है, जो लंबे समय से बरेली परिक्षेत्र के चार डिपो में एक बड़ी समस्या बनी हुई है.
भर्ती की आवश्यकता
बरेली परिक्षेत्र में 250 से अधिक चालकों की कमी है, जिसके कारण कई बार बसें वर्कशॉप से बाहर नहीं निकल पातीं. आगामी प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए 430 बसें बरेली क्षेत्र से आवंटित की गई हैं. जिनके संचालन के लिए 860 चालकों की आवश्यकता होगी. इनकी कमी को पूरा करने के लिए रोडवेज ने अब विशेष भर्ती मेलों का आयोजन शुरू किया है.
भर्ती प्रक्रिया
भर्ती मेले में एक चार सदस्यीय समिति चालकों का चयन करेगी. इस समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय प्रबंधक होंगे, जबकि सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) सदस्य के रूप में शामिल होंगे. चयनित चालकों को स्थानीय स्तर पर सात दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद उनका टेस्ट लिया जाएगा और डिपो व बस का आवंटन किया जाएगा.
कहां-कहां कब रोजगार मेला?
नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ से लेकर गोरखपुर में 28 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में अगले महीने यानी दिसंबर की 2 तारीख को रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली से लेकर अयोध्या और वाराणसी में मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद दिसंबर की 6 तारीख को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन से लेकर आजमगढ़ में मेले का आयोजन किया जाएगा. सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा से लेकर प्रयागराज में 10 दिसंबर को रोजगार मेला लगाया जाएगा.
नौकरी के लिए जरूरी चीजें
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि आने वाले महीने तक 7,188 चालकों की भर्ती संविदा पर होगी. महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए 7000 बसों का परिवहन निगम संचालन करने वाला है. इसके लिए चालकों की जरूरत होगी. रोजगार मेले में 23.6 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार होने चाहिए और आठवीं तक पढ़ा होना अनिवार्य है. हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव हो जरूरी है.
UPPCS Trasfer: इटावा-औरैया से लेकर बरेली-चित्रकूट तक एसडीएम ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Bareilly News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!