Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605065
photoDetails0hindi

Bareilly Bypass: बरेली को मिला 6 लेन का बाईपास का तोहफा,बदायूं-मुरादाबाद तक मिलेगी बुलेट रफ्तार

उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को लगातार बेहतर किया जा है. इसी क्रम में बरेली जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. यहां एक 6 लेन के बाईपास को मंजूरी मिली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.

मिली मंजूरी

1/10
मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 4/6 लेन दक्षिणी बरेली बाईपास के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है. 29.920 किलोमीटर लंबे इस बाईपास को 2117.07 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा.

 

कहां है?

2/10
कहां है?

यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-530 पर झुमका चौराहा, धंतिया गांव के पास से शुरू होता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ट्रम्पेट इंटरचेंज सहित इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास समाप्त होता है.

 

क्या है प्रोजेक्ट?

3/10
क्या है प्रोजेक्ट?

परियोजना नेशनल हाईवे-24 (मुरादाबाद-बरेली) और नेशनल-530B (बदायूं-बरेली) के बीच कनेक्टिविटी देने के लिए बरेली शहर को बाईपास करते हुए 6-लेन संरचनाओं के साथ 4-लेन राजमार्ग विभाजित कैरिजवे है.

 

होगा ये फायदा

4/10
होगा ये फायदा

इस प्रोजेक्ट से बरेलीवालों को बड़ा फायदा होने वाला है. एक तरफ शहर में ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी तो वहीं सुरक्षा में सुधार करने में यह कारगर बनेगा.

 

बेहतर होगी कनेक्टिविटी

5/10
बेहतर होगी कनेक्टिविटी

इस रूट पर ग्रेड सेपरेटर के साथ फोरलेन के निर्माण से बेहतर और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित होगा.

 

बरेली बदायूं हाईवे

6/10
बरेली बदायूं हाईवे

बरेली को मथुरा से कनेक्ट करने वाले बरेली-बदायूं हाईवे का निर्माण कार्य तेज है. शासन ने बरेली से बदायूं होकर आगरा-मथुरा तक चार अलग-अलग खंडों  में कुल 216 कि.मी. लंबा फोरलेन हाईवे स्वीकृत किया है.

 

चार बाइपास-अंडरपास भी

7/10
चार बाइपास-अंडरपास भी

परियोजना में चार बाइपास आरओबी और अंडरपास भी शामिल हैं. फोरलेन बनने से लोगों का सफर आसान होगा. बदायूं से बरेली तक के चौथे खंड के लिए 1200 से ज्यादा किसानों से 87 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है.

कहां से गुजरता है NH-24

8/10
कहां से गुजरता है NH-24

NH-24 चार से छह लेन वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है. एनएच-24 यूपी से होकर गुजरता है. यह सड़क नई दिल्ली को लखनऊ से जोड़ती है. यह गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सीतापुर से होकर गुजरता है.

 

1527 करोड़ रुपये अनुमानित लागत

9/10
1527 करोड़ रुपये अनुमानित लागत

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस फोरलेन हाईवे के लिए 1527 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है. पहला खंड मथुरा से हाथरस, दूसरा खंड हाथरस से कासगंज, तीसरा खंड कासगंज से बदायूं और चौथा खंड  बदायूं से बरेली तक बनाया जा रहा है.

 

डिस्क्लेमर

10/10
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.