UP Police Guideline: उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी शहर में तनाव की स्थिति के दौरान बाहर से आने वाले अराजकतत्वों द्वारा हिंसा भड़काने और फिर भाग जाने की घटनाओं को सक्रियता से लिया है. इसके लिए नई गाइडलाइन तैयार की है.
Trending Photos
उत्तर प्रदेश में बहराइच, संभल जैसे कुछ शहरों में हालिया महीनों में सांप्रदायिक घटनाएं देखने को मिली हैं, जिनमें बाहर से आए अराजकतत्वों ने शहर को हिंसा की आग में झोंका और हालात काबू में आने के पहले वहां से भाग निकले. खासकर संभल जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा में यह चिंताजनक प्रवृत्ति देखी गई. लिहाजा यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. अब यूपी के किसी भी शहर में बड़ी आपराधिक घटना हुई तो शहर की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ऐसा किय जाएगा. अब हर जिले में ऐसे हालातों में नाकाबंदी योजना बनाने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने अपने निर्देश में कहा है कि दिन-रात की गश्त, चेकिंग व्यवस्था और पूरे संसाधनों के साथ नाकाबंदी योजना बनाई जाए.
डीजीपी ने संवेदनशील बिंदुओं और हॉटस्पॉट पर कम समय में ही कार्यवाही के लिए नाकाबंदी योजना बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत अपराध होते ही शहर की सीमाएं सील कर दी जाएंगी. इसके लिए यूपी 112 के पीआरवी वाहनों और कर्मचारियों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं. नए बने मार्गों को भी नाकाबंदी योजना में शामिल करने के लिए कहा गया है.
नाकाबंदी के दौरान सभी सुरक्षा उपकरण, सरकारी असलहे और बॉडी वॉर्न कैमरे के पुलिस तैनाती के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही नाकाबंदी के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल करने के निर्देश भी दिए गए हैं. दरअसल, नाकाबंदी योजना के तहत प्रमुख स्थानों व सीमाओं पर समय-समय पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जाएगी. अगर किसी भी तरह का अपराध होता है तो अपराधी को पकड़ने के लिए पूरे शहर की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.
डीजीपी की तरफ से सभी जेलों के आईजी, डीआईजी और पुलिस कप्तानों से नाकाबंदी योजना बनाकर देने को कहा है. साथ ही चौकी इंचार्ज तक को इस बारे में ब्रीफ करने को कहा गया है. नाकाबंदी को लेकर अफ़वाह न फैले इसलिए पुलिस कंट्रोल रूम, सोशल मीडिया सेल एयर एलआईयू को विशेष निर्देश दिया जाएगा.
और पढ़ें - बिजली बिल वसूलने पर भारी इनाम देगी सरकार,हड़ताली कर्मचारियों को खुश करने नया प्लान
और पढ़ें - पराली के मामले में यूपी ने पंजाब-हरियाणा को दिखाया आईना, पूरे देश में बना नजीर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Lucknow News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!