UP News: उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ी है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद अधिकतर पर्यटकों ने की रुचि और बढ़ी है. आइए, जानें यूपी में पर्यटकों के क्या आंकड़े रहे हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से जुड़ी एक अच्छी खबर है. 9 महीने में यूपी में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे हैं वहीं टूरीज्म के मामले में अयोध्या समेत 5 शहर टॉप पर है. दरअसल, प्रदेश में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. चाहे बात अयोध्या की हो या काशी की, लगातार पर्यटकों के आने आने नया कीर्तिमान स्थापित होता जा रहा है. बात अगर अयोध्या की करें तो श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद से ही पर्यटकों की रुचि यूपी की ओर बढ़ी है. जनवरी से सितंबर 2024 के बीच के ही आंकड़े चौकाने वाले हैं क्योंकि 47.61 पर्यटकों ने प्रदेश में अलग अलग पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए चुना है.
जनवरी से जून के बीच ते आकड़ें
आंकड़ों पर गौर करें तो 47.47 करोड़ घरेलू के साथ ही विदेशी पर्यटकों ने 14.11 लाख की संख्या में उत्तर प्रदेश का रुख किया. पर्यटन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि वाराणसी भ्रमण सबसे ज्यादा 1,84,036 विदेशी पर्यटकों ने रुख किया. सबसे ज्यादा 13.55 करोड़ घरेलू पर्यटकों ने घूमने के लिए अयोध्या को चुना वो भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इनमें 3,153 विदेशी शामिल हैं. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के मुताबिक विभाग की ओर से हर पर्यटन स्थल पर आए पर्यटकों के आंकड़े जुटाए जा रहे हैं. जनवरी से जून के बीच उत्तर प्रदेश घूमने के लिए लगभग 33 करोड़ पर्यटक पहुंचे. पिछले साल की बात करें तो 48 करोड़ पर्यटकों ने यूपी की अलग अलग पर्यटन स्थल पहुंचे. भगवान कृष्ण की स्थली मथुरा की बात करें तो कुल 6.8 करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे जिनमें 87,229 विदेशी पर्यटक हैं.
काशी से प्रयागराज तक विदेशी पर्यटक
काशी में कुल 6.2 करोड़ घरेलू और 1.84 लाख विदेशी पर्यटक आए.
प्रयागराज में कुल 4.80 करोड़ पर्यटक आए जिनमें 4,790 हजार विदेशी थे.
मीरजापुर में कुल 1.18 करोड़ पर्यटक आए.
कुशीनगर में 1.53 लाख विदेशी पर्यटकों के साथ कुल 16.2 लाख पर्यटक आए.
आगरा में 9.24 लाख विदेशी पर्यटक समेत कुल 1.25 करोड़ पर्यटक आए.
सिद्धार्थनगर में 86, 215 पर्यटक पहुंचे.
लखीमपुर खीरी में 46.,5 लाथ पर्यटक पहुंचे.
पीलीभीत में 30. 6 लाख पर्यटक पहुंचे.
बिजनौर में 34.4 लाख पर्यटक पहुंचे.
सोनभद्र में 19.4 लाख पर्यटकों ने भ्रमण किया.
32 जिलों में कोई विदेशी पर्यटक नहीं
प्रदेश के जिन 32 जिलों में विदेशी पर्यटक नहीं आए वो हैं-
अलीगढ़, अमेठी, औरैया, आजमगढ़
बहराइच, भदोही, बुलंदशहर, देवरिया
बागपत, बलरामपुर, बाराबंकी
एटा, फरुर्खाबाद, फतेहपुर फिरोजाबाद
हाथरस, जालौन, कानपुर देहात
लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज
गाजीपुर, गोंडा, हापुड़, हरदोई
मैनपुरी, मीरजापुर, रायबरेली, शामली
सीतापुर व सुलतानपुर तथा सोनभद्र
और पढ़ें- Ayodhya News: स्वर्ण जड़ित होगा राम मंदिर का शिखर, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कब पूरा होगा निर्माण कार्य
और पढ़ें- अयोध्या में गरीबों को मिलेगा 5 रु. में भरपेट भोजन, मोबाइल अन्नपूर्ण रथ सेवा शुरू
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ayodhya News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!