Shri Rams Tilak Utsav In Ayodhya: अयोध्या में भगवान श्रीराम का आज भव्य तिलक है. अगले दिन यावी 6 दिसंबर को देवी सीता संग विवाह श्रीराम का शुभ विवाह संपन्न कराया जाएगा.
इससे पहले 6 दिसंबर की तारीख को दशरथ महल, रंग महल, कनक भवन के साथ ही हनुमत निवास, जानकी महल ट्रस्ट और रामहर्षण कुंज, विअहुति भवन जैसे 12 मंदिरों में बारात निकाली जाएगी.
6 दिसंबर को यह रामबारात हाथी-घोड़ों समेl रथों पर बड़े ही धूमधाम से निकाली जाएगी, जिसमें संतों-महंतों सहित करीब दो लाख श्रद्धालु जुड़ेंगे और नगर भ्रमण करेंगे.
राम-सीता विवाह के कार्यक्रम की लिस्ट की बात करें तो 5 दिसंबर 2024 को हल्दी, तिलक और मेहंदी का आयोजन , 6 दिसंबर 2024 को न्यौछावरी, घुड़चढ़ी के साथ बारात का नेपाल प्रस्थान
राम-सीता विवाह के कार्यक्रम में 7 दिसंबर 2024 को छप्पन भोग दर्शन और कुंवर कलेवा जैसी रस्में, 8 दिसंबर 2024 को नेपाल से माता सीता की विदाई कराई जाएगी.
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि आज यानी 5 दिसंबर 2024 को 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू हो चुकी है. इसका समापन 6 दिसंबर 12 बजकर 7 मिनट पर होने वाला है. उदया तिथि पर विवाह पंचमी का पर्व कल शुक्रवार को 6 दिसंबर 2024 को होगा.
इससे पहले मंदिरों में जनक फुलवारी, मटकोड़ और धनुष यज्ञ आदि कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुए. इस दौरान आधी अयोध्या खुद को मिथिला के रूप में प्रस्तुत करते हुए यानी खुद को सीता जी का मायक मानकर आनंद में डूब गई.
अयोध्या में भगवान श्रीराम की रसिक भाव से संतों ने उपासना किया, इस दौरान ये संत खुद को श्रीसीता की सहेली मानते हुए भगवान श्रीराम को दुल्हा स्वरूप पूरे साल उपासना करते हैं.
राम जी को दुल्हा स्वरूप में उनकी उपासना करने वाले मंदिरों में आचार्य पीठ लक्ष्मण किला से लेकर श्रीरामवल्लभाकुंज, राम हर्षण कुंज और विअहुति भवन के साथ ही जानकी महल ट्रस्ट जैसे प्रमुख रूप से आयोध्या में हैं.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का Zeeupuk हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.