Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2068611
photoDetails0hindi

Ram Mandir Ayodhya photos: रात में रोशनी से सराबोर राम मंदिर की ये भव्य तस्वीरें, त्रेतायुग की अयोध्या का अद्भुत अनुभव

Ram Mandir Ayodhya photos: आइए राम मंदिर की एक्सक्लूसिव Photos पर एक नजर डालें. जी न्यूज के पास राम मंदिर की लेटेस्ट और अति सुंदर तस्वीरें आई हैं.

एक्सक्लूसिव तस्वीरें

1/10
एक्सक्लूसिव तस्वीरें

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्राण प्रतिष्ठा उत्सव की तारीख नजदीक आ गई है. लेकिन उत्सव से पहले राम मंदिर की एक्सक्लूसिव तस्वीरों को देखिए.

वाइट मार्बल

2/10
वाइट मार्बल

राम मंदिर में एक ऐसा भी द्वार है जिसमें जिसे राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के वाइट मार्बल से बनाया गया है. 

नक्काशी

3/10
नक्काशी

राम मंदिर  को नागर शैली पर नक्काशी बनाई गई है.

राम मंदिर की भव्य तस्वीरें

4/10
राम मंदिर की भव्य तस्वीरें

रात में रोशनी से सराबोर राम मंदिर की भव्य तस्वीरें किसी के भी मन को मोह सकती हैं. 

त्रेतायुग की अयोध्या

5/10
त्रेतायुग की अयोध्या

राम मंदिर की नई तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे त्रेतायुग की अयोध्या का अद्भुत अनुभव हो रहा हो. 

लाइंटिंग

6/10
लाइंटिंग

मंदिर के प्रत्येक खंभों में अद्भुत नक्काशी है, वहीं मंदिर को लाइंटिंग से सराबोर भी किया गया है. 

राम मंदिर की भव्यता

7/10
राम मंदिर की भव्यता

राम मंदिर की भव्यता और सुंदरता को देखर लगता है जैसे करोड़ों राम भक्तों का सपना अब साकार हो रहा है. 

167 स्तंभ

8/10
167 स्तंभ

भगवान राम के मंदिर में लगभग 167 स्तंभ लगाए गए हैं. 

6000 देवी-देवताओं की मूर्तियां

9/10
6000 देवी-देवताओं की मूर्तियां

मंदिर के हर स्तंभ पर करीब 6000 देवी-देवताओं की मूर्तियां भी उकेरी गई है. 

पूजन, हवन, पारायण

10/10
पूजन, हवन, पारायण

अयोध्या में आज प्राण प्रतिष्ठा पूजन नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य होंगे. लेकिन उसे पहले इन तस्वीरों को देख भक्तों का मन गदगद हो रहा है.