Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में 28 लाख दीप जलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ तकरीबन डेढ़ लाख गो-दीपों से जगमग किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम योगी ने राज्य में गो पूजन करने का आह्वान किया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Ayodhya Deepotsav 2024: रामनगरी अयोध्या में 28 लाख दीप जलाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ तकरीबन डेढ़ लाख गो-दीप जलाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए राज्य सरकार में पशुधन मंत्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कुछ दीपक और अन्य गो उत्पाद भेंट किए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने पूरे राज्य में सभी लोगों से गो पूजन करने का आह्वान किया है.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली
रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली दिवाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए इस बार का दीपोत्सन बेहद भव्य और खास होगा. यूपी की योगी सरकार की तरफ से भी इसे खास बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. इसी के चलते सीएम के निर्देश पर सरकार से सभी विभाग दीपोत्सव में अपनी तरफ से बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
35 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे
आपको बता दें कि इस बार दिवाली पर सरकार के द्वारा 35 लाख दीपक जलाने के संकल्प लिया गया है. इनमें से 28 लाख दीये तो केवल सरयू नदी के तट पर करीब 55 घाटों पर जलाए जाएंगे. इसके साथ ही यह दुनिया में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. 28 लाख दीयों में से डेढ़ लाख दीपक पशुधन विभाग की तरफ से जलाए जाएंगे.
गो पूजन
पशुधन मंत्री द्वारा दिए गए भेंट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी सरकार की गो संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने राज्य के सभी जिलों में बने हुए गो आश्रय स्थलों पर गो पूजन कार्यक्रम आयोजित कराने के भी निर्दश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने गोवर्धन पूजा के पावन पर्व के समय पर विधिवत गो पूजन का कार्यक्रम करवाने के भी निर्दश दिए हैं.
और पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर में पहला भव्य दीपोत्सव, 20 घंटे रामनगरी में रुकेंगे सीएम योगी
और पढ़ें - दीपोत्सव की अभेद्य होगी सुरक्षा, तीन सुरक्षा एजेंसी, 200 कमांडो संभालेंगे जिम्मा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ayodhya News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!