Ram Mandir Update: अयोध्या जा रहे हैं तो जान लें रूट डायवर्जन, पड़ोसी जिलों में पहुंचते ही बदल जाएगा रास्ता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2049391

Ram Mandir Update: अयोध्या जा रहे हैं तो जान लें रूट डायवर्जन, पड़ोसी जिलों में पहुंचते ही बदल जाएगा रास्ता

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में कई अति विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किए गए हैं. जानें किन रूट को किया गया है डायवर्ट किया गया है....  

Ram Mandir Update

Ayodhya Rammandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में कई अति विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किए गए हैं. जानें किन रूट को किया गया है डायवर्ट किया गया है....

  1. Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस महोत्सव को लेकर सभी प्रकार की रूपरेखा तैयार हो रही है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश- विदेश के कई अति विशिष्ट अतिथि आने वाले हैं. इन सभी वीआईपी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए जनपद में कई रूट पर डायवर्जन किया गया है. स्थानिय लोगों को भी ध्यान में रख कर इन डाइवर्जन को तैयार किया गया है. जानें किन रूप पर मिलेगा डाइवर्जन. 
  2. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जिले में भी रूट डायवजर्न किया गया है. 19 से 22 जनवरी तक बलरामपुर से गोंडा मार्ग पर जाने वाले हल्के व भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रूट डायवर्जन के लिए पुलिस विभाग रणनीति तैयार कर रहा है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या व गोंडा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. यहां हजारों की संख्या में वाहन भी आएंगे. अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने अयोध्या की तरफ जाने वाले सभी राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगड़ने न पाए, इसके लिए अभी से सुव्यवस्थित रूट डायवर्जन का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. 
  3. ये खबर भी पढ़ें- Ram Lala Pran Pratishtha: कौन है नेत्रहीन मुस्लिम शायर अकबर जिसको रामभद्राचार्य ने दिया रामलला दरबार का न्योता
  4. उतरौला व तुलसीपुर मार्ग से लखनऊ जाने वाले सभी प्रकार के भारी व हल्के वाहन बलरामपुर से श्रावस्ती व बहराइच होते जाएंगे. बलरामपुर से अयोध्या जाने वाले वाहन डुमरियागंज व बस्ती होते हुए जाएंगे. वहीं बलरामपुर से गोंडा व मनकापुर मार्ग पर जाने वाले भारी व हल्के वाहनों का संचालन पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही जिले के प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहों एवं तिराहों पर अतिरिक्त यातायात व नागरिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 

 

Trending news