Gonda Hinidi News: गोंडा में यूपी एटीएस द्वारा तीन दर्जनों से अधिक मदरसों में छापेमारी की गई, जिसमें मदरसों के संचालक अपनी फंडिंग और संचालन के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. यह जांच 286 मकतब मदरसों तक फैलाई जाएगी, जिसके लिए एटीएस टीम गोंडा में तैनात है.
Trending Photos
Gonda News: गोंडा जिले में यूपी एटीएस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 20 मदरसों में छापेमारी कर जांच की. इस दौरान 18 मदरसों के संचालक अपनी फंडिंग और संचालन के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. एटीएस की इस छापेमारी के बाद कई मदरसों को बंद कर उनके संचालक फरार हो गए. छापेमारी के दौरान एटीएस की टीम को कई दस्तावेज मिले हैं. जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है. एटीएस ने संचालकों से फंडिंग और संचालन के दस्तावेज मांगे हैं और इस पर गहन जांच की जा रही है.
मदरसों की जांच में जुटी एटीएस टीम
पिछले तीन दिनों में एटीएस टीम ने धानेपुर थाना क्षेत्र के 20 मकतब मदरसों की जांच की है. इस छानबीन को आगे बढ़ाते हुए, जिले के कुल 286 मकतब मदरसों की जांच की योजना बनाई गई है. एटीएस ने जिले में डेरा डाल लिया है और सभी मदरसों के संचालन और फंडिंग से जुड़े तथ्यों का गहराई से निरीक्षण कर रही है.
थानाध्यक्ष ने इस मामले में क्या कहा?
धानेपुर थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि इलाके के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चल रहे मदरसे की एटीएस ने दूसरे दिन भी जांच पड़ताल की है. इस दौरान संचालकों से भूमि समेत संचालन संबंधी सभी दस्तावेज भी मांगे गए हैं.
इसे भी पढे़:सवा चार साल बाद भी राम मंदिर अधूरा , प्रथम तल पर लगे पत्थर निकले कमजोर, और बढ़ा भक्तों का इंतजार
इसे भी पढे़: चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार, बाहरी वाहनों की एंट्री बैन, बदलेगा 15 जिलों का ट्रैफिक रूट