Fatehpur: जूता टूटने से छूट गई साले की शादी, टेंशन में हो गया बीमार, दुकानदार से मांगा जूते और इलाज का पैसा
Advertisement

Fatehpur: जूता टूटने से छूट गई साले की शादी, टेंशन में हो गया बीमार, दुकानदार से मांगा जूते और इलाज का पैसा

Fatehpur news: फतेहपुर जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां जूता टूटने से एक शख्स साले की शादी में नहीं जा पाया. जिसके चलते वह बीमार हो गया.  अब उसने दुकानदार से इलाज और जूते का खर्च मांगा है. 

Fatehpur: जूता टूटने से छूट गई साले की शादी, टेंशन में हो गया बीमार, दुकानदार से मांगा जूते और इलाज का पैसा

अवनीश सिंह/फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां जूता खरीदने वाले युवक ने वकील के माध्यम से दुकानदार को नोटिस दिलाते हुए इलाज में खर्च हुए रुपए के साथ-साथ जूते की रकम वापस करने की मांग की है. ऐसा न करने पर कोर्ट के माध्यम से अपने हक की लड़ाई लड़ेगा. पीड़ित के मुताबिक जूता फटने के कारण वह अपने साले के लड़के की शादी में नहीं जा पाया. जिससे वह मानसिक रूप बीमार हो गया और हालत नाजुक होने पर अपना इलाज कानपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कराया है.

दरअसल पूरा मामला फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र के कमला नगर का है. यहां के कलेक्टरगंज के रहने वाले ज्ञानेंद्र भान त्रिपाठी पेशे से वकील हैं. जो अपने साले के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए शहर स्थित जूते के शो रूम से 21 नवंबर को एक जोड़ी जूता खरीदा और पीड़ित द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी किया गया. जिसकी पक्की रशीद भी दुकानदार द्वारा दी गई और जूते की 6 महीने की गारंटी भी बताई गई. लेकिन चार से पांच दिनों में जूता फट गया.

जिसके कारण पीड़ित अपने साले के लड़के की शादी में उपस्थित नहीं हो पाया. इसी कारण वह मानसिक तनाव में आ गया और बीमार पड़ गया. जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया. जिसमें पीड़ित का दवा इलाज में 10 हजार रुपए का खर्च आया. जब पीड़ित मानसिक रूप से स्वस्थ हुआ तो उसने 19 जनवरी 2024 को अपने वकील साथी के माध्यम से दुकानदार को नोटिस दिलवाई और 15 दिनों के अंदर इलाज में खर्च हुए 10 हजार रुपए, रजिस्ट्री का 2100 रुपए और के जूते का 1200 रुपए वापस करने की मांग की है. ऐसा न करने पर कोर्ट के माध्यम से अपने हक की लड़ाई लड़ेगा. फिलहाल पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Trending news