Aligarh News: बांग्लादेश दंपति को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है. ये दोनों अवैध रूप से भारतीय दस्तावेज बनवाकर यहां रह रहे थे.
Trending Photos
Aligarh News : यूपी एटीएस ने बांग्लादेशी सिराज नाम के व्यक्ति को उसकी पत्नी के साथ अलीगढ से सोमवार को गिरफ्तार किया है. सिराज फरीदपुर ढांका बांग्लादेश के साउथ कालामरिधा थाना भंगा जिले का रहने वाला है. सिराज दलालों की मदद से बेनाफुल बार्डर पार करके भारत में आया था. पति पत्नी दोनों पहचान छुपाकर अलीगढ में रह रहे थे. ये लोग अवैध दस्तावेज के जरिए कई देशों की यात्राएं कर चुके. इन दोनों पर केस दर्ज हो गया है.
इन धाराओं में केस दर्ज
सिराज ने साथ ही भारतीय दस्तावेज और पासपोर्ट बनाकर कई देशों की यात्रा की जिसमें साउदी अरब, बांग्लादेश, दुबई जैसे देश शामिल है. सिराज की पत्नी ने भी भारतीय पासपोर्ट से बांग्लादेश की कई बार यात्रा कर चुकी है. सोमवार रात एटीएस द्वारा बीएनएस ने इन धाराओं के तहत 318(4), 336(3), 337, 339,340(2), विदेशी अधिनियम 14,14(A) का मुकदमा दर्ज किया.
फर्जी तरीके से बनवाए थे भारतीय दस्तावेज
सोमवार को एटीएस ने अलीगढ़ में सिराज और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. सिराज ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ दलालों की मदद से बेनाफुल बार्डर की सीमा पार करके भारत आये थे. वह पहले से भारत में रह रहे बांग्लादेशी व्यक्ति पप्पू को जानते थे.
और अलीगढ़ में खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर रहने लगा। पप्पू ने ही इनके दस्तावेज बनवाने में सहायता की थी. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर पप्पू ने सिराज और हलीमा के बैंक खाते खुलवाए और भारतीय पासपोर्ट बनवाया गया। हलीमा और सिराज ने 4 महीने पहले भारतीय पासपोर्ट से ही बांग्लादेश की यात्रा की थी.
कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए
इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो भारतीय आधार कार्ड, दो वोटर कार्ड, दो भारतीय पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो भारतीय पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट की कॉपी, दो बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए।