हिन्दू बंटेगा तो कटेगा... बांग्लादेश हिंसा से लेकर राहुल गांधी तक सीएम योगी ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2400700

हिन्दू बंटेगा तो कटेगा... बांग्लादेश हिंसा से लेकर राहुल गांधी तक सीएम योगी ने दिया करारा जवाब

Yogi Adityanath in Agra: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के अवसर पर सनातन समाज को बड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि हिन्दू समाज को एकजुट रहने की जरूरत है, ताकि उनके विभाजन का कोई अन्य ताकत फायदा न उठा पाए.

Yogi Adityanath on Janmashtami

CM Yogi in Agra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के प्रमुख योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर बड़ा संदेश सनातन समाज को दिया है. आगरा में दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमें एक रहने की जरुरत है, बांग्लादेश के  हालात देख रहे हैं न, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, बंटेंगे तो कटेंगे. बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां नहीं होनी चाहिए. योगी ने कहा, जाति में सनातन समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. 

योगी आदित्यनाथ ने परोक्ष तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया है, जो लगातार जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं. राहुल बजट का हलवा तैयार करने में कोई दलित-ओबीसी न होने और किसी भी एससी-एसटी के मिस इंडिया न बनने जैसे सवाल उठा रहे हैं. वो लगातार सभी जातियों को संख्या के आधार पर उन्हें अधिकार देने की वकालत कर रहे हैं. उधर, बांग्लादेश हिंसा में लगातार हिन्दू निशाने पर हैं, वहां उनके मंदिरों में तोड़फोड़, रेप-मर्डर जैसी संगीन घटनाएं सामने आई हैं. 

इन्हीं हालातों का हवाला देते हुए सीएम योगी ने सनातन समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया है. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि हिन्दुओं को बांटकर विभाजन की राजनीति की कोशिश हो रही है. बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के मुद्दे को सीएम योगी ने पहले भी उठाया था. उन्होंने कहा था, सनातन समाज पर हो रहे इन जुल्मों पर विपक्ष के बड़े बड़े नेता चुप्पी साधे बैठे हैं. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी लगातार जातिगत मुद्दों को हवा देने में लगे हैं. लोकसभा चुनाव में पीडीए की कामयाबी के बाद विपक्ष इसे बीजेपी के खिलाफ बड़ा हथियार बनाने में जुटा है. उसे लग रहा है कि मंडल को धार देकर ही कमंडल की राजनीति को हराया जा सकता है.

सुल्तानपुर, रायबरेली और प्रयागराज में जिस तरह राहुल गांधी ने संविधान, जातीय जनगणना जैसे मुद्दे उठाए हैं, वो इसी बात का संकेत हैं. अखिलेश यादव भी हर जिले में संविधान मान सम्मेलन कर रहे हैं. वहीं एससी-एसटी आरक्षण के भीतर जातियों के आरक्षण और क्रीमीलेयर के मुद्दे पर मायावती लगातार हमलावर हैं. वो बीजेपी, सपा औऱ कांग्रेस को लगातार इस मुद्देपर घेरने में जुटी हैं. 

और भी पढ़ें

UP Politics: मायावती लेंगी सियासत से संन्यास? अटकलों के बीच बसपा प्रमुख ने किया बड़ा धमाका

UP Politics: यूपी उपचुनाव में अखिलेश यादव का बड़ा दांव, दो सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम फाइनल!

 

 

 

 

Trending news