Aligarh News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा अलीगढ़ में राजा गभाना का किला, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement

Aligarh News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा अलीगढ़ में राजा गभाना का किला, जांच में जुटी पुलिस

Aligarh Gabhana Fort: अलीगढ़ स्थित गभाना किले में  राजा गभाना के पुत्र विजय राज सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु की फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुई है. वहीं गभाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान में लेकर फायरिंग करने वाले विजय राज सिंह और नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है.

Aligarh News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा अलीगढ़ में राजा गभाना का किला, जांच में जुटी पुलिस

प्रमोद कुमार/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हवाई फायरिंग की एक और घटना सामने आई है. यहां पर कई बंदूकों से हवाई फायरिंग कर कानून की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो वायरल हुई है. वहीं पुलिस प्रशासन ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

यहां की है घटना... 
यूपी के अलीगढ़ जिले के गभाना राजा के किले में कई बंदूकों से करीब दर्जनभर राउंड फायरिंग की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में फायरिंग करने वालों की पहचान राजा गभाना के पुत्र विजय राज सिंह व विजय राज सिंह के पुत्र व नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु राज के रूप में हुई है. वहीं मामले को संज्ञान ने लेकर सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) अमित कुमार द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु राज सिंह उनके पिता विजय राज सिंह सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह सभी वायरल वीडियो राजा के किले के बताए जा रहे हैं, वायरल वीडियो पुराने भी बताए जा रहे है.

पुरानी बताई जा रही वीडियो 
गभाना क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने इस मामले में अधिक जानकरी देते हुए बताया कि थाना गभाना में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, उस वीडियो में प्रकाश में आया है कि गवाना के राजा और उनके परिवार के द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही है. वीडियो को संज्ञान में लेकर थाना गवाना पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. वहीं इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष अभिमन्यु राजसिंह उनके पिता विजय राजसिंह सहित कुल 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा लाइसेंसी असलहा की निरस्तीकरण रिपोर्ट भेजी गई है. 

Aligarh Video: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गभाना राजा किला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Trending news