Firozabad Accident: मुंडन से लौट रहे परिवार के 5 लोगों को रास्ते में मिली मौत, कैंटर में घुसी मिनी बस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2506705

Firozabad Accident: मुंडन से लौट रहे परिवार के 5 लोगों को रास्ते में मिली मौत, कैंटर में घुसी मिनी बस

Firozabad Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा  हादसा हो गया. जहां एक बस और डंपर की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.

Firozabad Accident

प्रमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक्सप्रेस-वे पर देर शाम एक भीषण हादसा हो गया. खड़े कैंटर ने टेम्पो ट्रैवलर बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. फिरोजाबाद में एक जगह और हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है.

कहां हुआ हादसा

यह हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी परिवार तीन वर्षीय सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा आया था.  शाम को सभी लोग हंसी-खुशी लौट रहे थे तभी रास्ते में नसीरपुर थाना क्षेत्र के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे खड़े ट्रॉले से पीछे से इनकी ट्रैवल मिनी बस जिसमें 28 लोग सवार थे टकरा गई.  इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए. घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया गया है. इनमें 8 की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रैफर किया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है. घायलों की मानें तो ड्राइवर की गलती के कारण यह हादसा हुआ है.  हालांकि बस चालक रवि सैनी भी मामूली घायल है.  ज़ी मीडिया की टीम ने जब चालक से बात की तो उसने भी माना कि नीद की झपकी के कारण यह हादसा हुआ.

मथुरा से लखनऊ जा रहे थे बस सवार
घटना की सूचना मिलने पर थाना नसीरपुर पुलिस एवं यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई जिन्होंने सभी घायलों को उपचार के लिए तत्काल ही जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद और गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल फिरोजाबाद रैफर किया. एसपी ग्रामीण ने बताया कि टूरिस्ट बस में सवार लोग मथुरा से लखनऊ जा रहे थे. रास्ते में कहीं पर सभी ने खाना खाया. इसी दौरान बस के चालक ने शराब भी पी ली थी. बस एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने के कारण खड़े ट्रॉले में टकरा गई.  घटना में कुल पांच लोगों की मृत्यु हुई है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.

दो बाइकों की भिड़ंत, तीन की मौत-फिरोजाबाद की टूंडला थाना क्षेत्र में हुआ हादसा दो बाईकों की भिड़ंत के बाद तीन को बस ने रौंदा तीनों की मौके पर मौत दो लोग घायल जिला अस्पताल रैफर

झांसी सड़क हादसा
झांसी मोठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार की ओर जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार तीन युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है.

बागपत-कार ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर
तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में  टक्कर मार दी. एक महिला ओर एक युवक  घायल हो गया. इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी. ये हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर हुआ.

बहराइच में भीषण हादसा
तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाईक सवारों को बुरी तरह रौंदा. अब तक 3 की मौत की खबर है वहीं 1 बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

 

दरअसल ग्राम कुम्हरार निवासी कन्हैया लाल, प्रिंस और सुमित एक बाइक पर सवार होकर कस्बा मोठ से ग्राम कुम्हरार की ओर अपने घर जा रहे थे, जैसे ही वह कुम्हरार बंबा के पास पहुंचे, तभी अचानक बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मोठ ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का उपचार किया और हालत नाजुक होने पर तीनों को झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Agra Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news